शादी से किया इनकार, तो चेहरे पर तेजाब फेंकने की दी धमकी

पटना/आरा : एक निजी कंपनी में कार्यरत एक युवती ने जब अपने पुराने बॉय फ्रेंड दीपक कुमार (आरा, पीरो निवासी) के शादी के आग्रह को ठुकरा दिया, तो इससे खफा होकर युवक ने उसके चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी दे डाली. साथ ही कंपनी में फोन कर वहां के कर्मचारियों के बीच दुष्प्रचार कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2014 5:18 AM

पटना/आरा : एक निजी कंपनी में कार्यरत एक युवती ने जब अपने पुराने बॉय फ्रेंड दीपक कुमार (आरा, पीरो निवासी) के शादी के आग्रह को ठुकरा दिया, तो इससे खफा होकर युवक ने उसके चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी दे डाली. साथ ही कंपनी में फोन कर वहां के कर्मचारियों के बीच दुष्प्रचार कर युवती को बदनाम करने लगा. इससे भी उसका मन नहीं भरा, तो उसने युवती को फर्जी फेसबुक एकाउंट बना दिया और उसमें ईल तसवीर देने के साथ ही उसका मोबाइल नंबर भी डाल दिया. अचानक ही युवती को कई अनजाने कॉल आने लगे और तरह-तरह की बातें होने लगी.

अंत में जब पानी सिर से ऊपर चढ़ने लगा, तो युवती ने एसएसपी मनु महाराज को सारे मामले की जानकारी देकर कार्रवाई करने की गुहार लगायी. मोबाइल के सीडीआर से बातचीत की पुष्टि : एसएसपी ने युवती की शिकायत का सत्यापन किया और दीपक व युवती के मोबाइल का सीडीआर निकाला. इसमें यह पुष्टि हो गयी कि दीपक ने युवती को कई बार फोन किया था. इसके बाद एसएसपी की विशेष सेल की टीम ने दीपक को बोरिंग रोड चौराहा स्थित किराये के मकान से गिरफ्तार कर लिया. दीपक मूल रूप से आरा का रहनेवाला है और उसके पिता वहां एक सरकारी अस्पताल में चिकित्सक हैं. युवक ने बेंगलुरु से एमबीए की पढ़ाई की थी और पिछले पांच सालों से पटेल नगर में किराये के मकान में रह रहा है.

युवती भी उसी इलाके की रहनेवाली है. कुछ दिनों पहले ही दीपक बोरिंग रोड इलाके में रहने के लिए आया था. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि युवती की शिकायत पर शास्त्री नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है और युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

चार साल से था प्रेम

पकड़े जाने के बाद दीपक ने बताया कि उन दोनों के बीच चार साल से प्रेम था. चार साल पहले ही उसे एक अनजाना कॉल आया था. जब उसने उस पर कॉल किया, तो उससे बात हुई थी. इसके बाद वे दोनों अक्सर बातें करते थे और घूमने-फिरने भी जाते थे. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गयी थी. वे लोग काफी समय एक साथ ही बिताते थे.

इधर उसे लंदन में एक रियल एस्टेट की कंपनी में नौकरी लग गयी और वह विदेश जाने की तैयारी कर रहा था. उसने युवती से शादी करने की इच्छा जतायी, तो उसने इनकार कर दिया. उसे काफी समझाया, लेकिन वह नहीं मानी. वह दूसरे लड़के से शादी करना चाहती थी. युवती ने भी उससे अच्छे संबंध होने की जानकारी दी और कहा कि दो साल तक उससे संबंध ठीक थे. लेकिन बाद में उसके चरित्र के संबंध में जानकारी मिली, तो उसने दीपक से अपना संबंध धीरे-धीरे तोड़ दिया, लेकिन वह लगातार उसे परेशान कर रहा था.

युवती का पैर पकड़ मांगी माफी

पुलिस ने जब दीपक को पकड़ कर एसएसपी कार्यालय में लाया, तो उसे अपनी गलती का एहसास हुआ. इसके बाद उसने युवती का पैर छुआ और माफी मांगी. दीपक ने कहा कि युवती को जहां शादी करनी है करे, अब वह उसके मामले में कभी नहीं पड़ेगा. उसने फिर से इस तरह की हरकत न करने की कसम भी खायी.

Next Article

Exit mobile version