डायन कहने का विरोध करने पर परिजनों की पिटाई की
आरा : नगर थाना क्षेत्र के धरहरा गांव में डायन कहने का विरोध करने पर बदमाशों ने महिला के परिजनों को लाठी-डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया. घटना के बाद पीड़ित के बयान पर स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. जानकारी के […]
आरा : नगर थाना क्षेत्र के धरहरा गांव में डायन कहने का विरोध करने पर बदमाशों ने महिला के परिजनों को लाठी-डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया. घटना के बाद पीड़ित के बयान पर स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया गया है.
पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार, धरहरा गांव में भोला धानुक द्वारा गांव की ही एक महिला को डायन कह कर संबोधित किया जा रहा था. इसका महिला के परिजनों ने विरोध किया तो लाठी-डंडे से पीट कर देवर प्रताप गोंड, पति वीरेंद्र गोंड तथा सुरेंद्र गोंड को जख्मी कर दिया. ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. वहीं, इस घटना के बाद गांव में तनाव है.
पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इधर, सिन्हा ओपी के गजियापुर गांव में बंटवारे को लेकर दो भाइयों के बीच उपजे विवाद में गोपाल तुरहा ने अपने भाई श्रीराम तुरहा तथा भाभी को धारदार हथियार से मार कर जख्मी कर दिया. उसे चिंताजनक स्थिति में ग्रामीणों के सहयोग सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया गया है.