17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डकैती की योजना बनाते चार पकड़ाये

आरा : रेल थाने की पुलिस की सक्रियता से ट्रेन में होनेवाली लूटपाट की एक बड़ी घटना टल गयी. पुलिस ने लूटपाट करने की योजना बना रहे चार डकैतों को ट्रेन में पकड़ लिया. इन अपराधियों के पास से पुलिस ने तीन देसी कट्टा, ऑटोमेटिक पिस्टल तथा पांच कारतूस बरामद किया है. अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस (13050) […]

आरा : रेल थाने की पुलिस की सक्रियता से ट्रेन में होनेवाली लूटपाट की एक बड़ी घटना टल गयी. पुलिस ने लूटपाट करने की योजना बना रहे चार डकैतों को ट्रेन में पकड़ लिया. इन अपराधियों के पास से पुलिस ने तीन देसी कट्टा, ऑटोमेटिक पिस्टल तथा पांच कारतूस बरामद किया है.

अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस (13050) में ट्रेन डकैती की योजना बनाते पुलिस ने पहले दो डकैतों को गिरफ्तार किया, जिसकी निशानदेही के आधार पर दो अन्य डकैतों को नगर थाने की पुलिस व मुफस्सिल थाने की पुलिस के सहयोग से पकड़ लिया गया. रेल थानाध्यक्ष विजय सिंह ने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर दानापुर-मुगलसराय रेलखंड के स्थानीय स्टेशन पर अपराधियों की धर-पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा था.

इसी दौरान 13050 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस में स्कॉट टीम ने ट्रेन में डकैती करनेवाले नगर थाना क्षेत्र के एमपी बाग तथा मझौआ निवासी मो सदान तथा दुदुन उर्फ राजा यादव को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान डकैतों ने अपने दो अन्य साथियों का नाम बताया, जिसे नगर तथा मुफस्सिल थाने की पुलिस ने मौलाबाग निवासी आलोक कुमार तथा बखरिया गांव निवासी प्रिंस सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

रमना मैदान में बनी योजना

पकड़े गये चारों डकैतों से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो डकैतों ने बताया कि रमना मैदान में डकैती की योजना बनायी गयी थी. योजना बनाने के बाद हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस में लूटपाट की घटना को अंजाम देने के लिए वे लोग जा रहे थे. इसके पूर्व में भी गिरोह के सदस्यों द्वारा ट्रेन में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जा चुका है.

जेल जा चुका है आरोपित

पुलिस ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के मझौआ गांव निवासी दुदुन उर्फ राजा यादव पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पूर्व में भी छिनतई के मामले में जेल जा चुका है. वहीं, पकड़े गये आलोक कुमार, प्रिंस कुमार तथा मो सदान के आपराधिक इतिहास के बारे में पता लगाया जा रहा है. विदित हो कि पिछले दिनों 13050 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस की महिला बोगी में ट्रेन डकैतों ने हथियार के बल पर महिला यात्रियों से सोने के जेवरात समेत लाखों रुपये लूट लिये थे. इस मामले में अभी तक रेल थाने की पुलिस ने पांच ट्रेन डकैतों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें