वेतन का अभाव बना मौत का कारण : संघ

पीरो : मुख्यालय में बुधवार को एसपीओ संघ की बैठक में मौजूद सदस्यों ने ईमादपुर थाने में कार्यरत एसपीओ हलधर प्रसाद श्रीवास्तव की मौत का कारण वेतन का भुगतान नहीं होना बताया और आक्रोश प्रकट किया श्रद्घांजलि देने के बाद संघ के नेताओं ने कहा कि तीन माह से वेतन का भुगतान नहीं होने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:48 PM

पीरो : मुख्यालय में बुधवार को एसपीओ संघ की बैठक में मौजूद सदस्यों ने ईमादपुर थाने में कार्यरत एसपीओ हलधर प्रसाद श्रीवास्तव की मौत का कारण वेतन का भुगतान नहीं होना बताया और आक्रोश प्रकट किया

श्रद्घांजलि देने के बाद संघ के नेताओं ने कहा कि तीन माह से वेतन का भुगतान नहीं होने के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे एसपीओ हलधर प्रसाद की मौत हुई है. जिलाध्यक्ष आसनारायण सिंह के अलावा प्रदीप कुमार सिन्हा, संतोष कुमार सिंह, अजमेर खान, विष्णुशंकर सिंह और शिवजी पांडेय सहित दर्जनों ने सरकार से दस लाख रुपये का मुआवजा और सरकारी नौकरी दिये जाने की मांग की है.

* सदस्यों ने बताया कि संगठन की ओर से एसपीओ के परिजनों को पांच हजार की सहायता राशि तत्काल उपलब्ध करायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version