आरा : भोजपुर जिले में बिजली उपभोक्ताओं को अब मासिक बिल जमा करने के लिए विद्युत विभाग में नहीं जना पड़ेगा. ये बातें मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अरुण कुमार पांडेय ने कहीं.
उन्होंने कहा कि ग्रामीण बैंक की समस्त शाखाओं के माध्यम से बिजली बिल जमा किये जाने की सुविधा प्रारंभ किये जाने को लेकर साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीव्यूसन कंपनी लिमिटेड के साथ करार पत्र पर मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष संजीव शरण द्वारा हस्ताक्षर किया गया है.
श्री पांडेय ने कहा कि जमा करने को लेकर ग्रामीण बैंक के सभी शाखाओं में जमा परची तीन प्रति में उपलब्ध रहेगा. साथ ही मात्र 96 रुपये में बैंक में पैन कार्ड भी बनाने की सुविधा उपलब्ध है. इस दौरान विवेकानंद भी उपस्थित थे.