दो और गिरफ्तार
* पांच आरोपित पहले से हैं जेल मेंआरा : चांदी थाना क्षेत्र में छह मई को स्वर्ण व्यवसायी अनुज कुमार गुप्ता की हत्या के मामले में चांदी पुलिस ने दो और अपराधियों को बक्सर जिले के राजपुर, सोनपा से गिरफ्तार किया. पकड़े गये अपराधियों में हितैषी राम तथा रामजी चौधरी शामिल हैं. इस मामले में […]
* पांच आरोपित पहले से हैं जेल में
आरा : चांदी थाना क्षेत्र में छह मई को स्वर्ण व्यवसायी अनुज कुमार गुप्ता की हत्या के मामले में चांदी पुलिस ने दो और अपराधियों को बक्सर जिले के राजपुर, सोनपा से गिरफ्तार किया. पकड़े गये अपराधियों में हितैषी राम तथा रामजी चौधरी शामिल हैं. इस मामले में पुलिस ने पहले ही पांच को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. अभी भी तीन अपराधी पुलिस के पकड़ से बाहर है.
छह मई को चांदी स्थित अपनी दुकान बंद कर व्यवसायी अपने घर जा रहा था कि मठिया पर पहले से घात लगाये अपराधियों ने लूट के बाद गोली मार हत्या कर दी थी. पकड़े गये अपराधी द्वारा ही व्यवसायी को गोली मारी गयी थी. पुलिस गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी कर रही थी.
व्यवसायी की हत्या के बाद विरोध प्रकट करते हुए स्थानीय व्यवसायियों ने सात मई को दुकानों को बंद रखा था. पुलिस बाकी अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
* मुखिया हत्याकांड में गवाह से जिरह
प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में सोमवार को ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड के मुकदमे के तीसरे गवाह बालेश्वर राय का जिरह समाप्त हुआ. प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एके शुक्ला ने गुरुवार को गवाही के लिए तिथि निर्धारित की है. अभियुक्त के अधिवक्ता भुनेश्वर तिवारी ने गवाह बालेश्वर राय का जिरह किया.
जिरह के दौरान गवाह ने कहा कि घटना के एक दिन पहले मोटरसाइकिल से अपने भतीजे के साथ गांव जा रहा था कि अभय पांडेय, प्रिंस पांडेय, सन्नी, मोनू तथा फौजी को कतिरा मोड़ पर शाम को घुमते हुए देखा. यह बात हत्या के लगभग एक माह बाद बताया.
मुखिया की हत्या के बाद उनको देखने गया था, लेकिन वहां पर यह बात किसी से नहीं कही. अभियोजन पक्ष के एपीपी विष्णुधर पांडेय एवं अभियुक्त की ओर से अधिवक्ता सत्येंद्र सिंह दारा,वीरेंद्र पांडेय व अशोक सिंह कोर्ट में उपस्थित थे.