पीजी सेमेस्टर थ्री व डिग्री थ्री के फॉर्म कल तक भरे जायेंगे
आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग द्वारा पीजी सेमेस्टर थ्री व डिग्री थ्री के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी गयी है. पहले 22 सितंबर तक बिना विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित थी. उसे बढ़ा कर 24 सितंबर कर दिया गया है. कॉलेजों एवं विभागों को 24 सितंबर […]
आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग द्वारा पीजी सेमेस्टर थ्री व डिग्री थ्री के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी गयी है. पहले 22 सितंबर तक बिना विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित थी. उसे बढ़ा कर 24 सितंबर कर दिया गया है. कॉलेजों एवं विभागों को 24 सितंबर को ही विश्वविद्यालय में छात्रों का डाटा उपलब्ध कराने को कहा गया है. प्रतिकुलपति डॉ लीलाचंद साहा ने बताया कि 10 से 20 अक्तूबर तक स्नातक पार्ट थ्री एवं पीजी सेमेस्टर थ्री की परीक्षा होगी. प्रवेश पत्र का वितरण सात, आठ एवं नौ को होगा.
* मौखिक परीक्षा हुई
विश्वविद्यालय के सभी पीजी विभागों में स्नातकोत्तर ओल्ड कोर्स के छात्रों की मौखिक परीक्षा ली गयी. परीक्षा में विश्वविद्यालय के सभी पीजी विभाग एवं कॉलेजों के छात्रों ने भाग लिया.
* रिक्त सीटों पर नामांकन लेने की मांग
आइसा एवं अभाविप का एक शिष्टमंडल प्रतिकुलपति डॉ लीलाचंद साहा से मिला. शिष्टमंडल ने स्नातक पार्ट वन की रिक्त सीटों पर नामांकन लेने की मांग की. छात्र नेताओं ने कहा कि अगर पुन: तिथि घोषित कर दी जाती है, तो वैसे छात्र जो स्नातक पार्ट वन में नामांकन नहीं करा पाये और कॉलेज में सीट रिक्त है, उसमें वे नामांकन करा कर उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं. इसलिए तिथि घोषित की जाये.