19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धरहरा पथ दो घंटे जाम किया

आरा : टमटम चालक की धारदार हथियार से मार कर अपराधियों ने हत्या कर दी. हत्या करने के बाद साक्ष्य को मिटाने के उद्देश्य से शव को फेंक दिया. पुलिस ने शव को विद्यालय के प्रांगण से बरामद कर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव के साथ प्रदर्शन करते […]

आरा : टमटम चालक की धारदार हथियार से मार कर अपराधियों ने हत्या कर दी. हत्या करने के बाद साक्ष्य को मिटाने के उद्देश्य से शव को फेंक दिया. पुलिस ने शव को विद्यालय के प्रांगण से बरामद कर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव के साथ प्रदर्शन करते हुए गोपाली चौक -धरहरा पथ पर स्थित अबरपुल को जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया.

जानकारी के अनुसार, नगर थाना क्षेत्र के अबरपुल निवासी मो इस्माइल के पुत्र मो अफरोज की धारदार हथियार से मार कर अपराधियों ने हत्या कर दी. इसके बाद शव को शिवगंज स्थित विद्यालय के प्रांगण में फेंक दिया. घटना से गुस्साये लोगों ने अबरपुर पुल के समीप शव सड़क पर रख कर प्रदर्शन करते हुए मुआवजे की मांग करने लगे. सड़क जाम के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे नगर कोतवाल प्रमोद कुमार झा के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया. पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजन के बयान पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

* किसने की टमटम चालक की हत्या
आखिर टमटम चालक अफरोज की हत्या किसने की, यह पुलिस के लिए अबूझ पहेली बनी हुई है. किसी की उससे क्या दुश्मनी थी कि उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया गया. इस घटना से गुस्साये लोगों ने मुआवजे तथा अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सड़क जाम कर विरोध जताया.
* अगले माह होनेवाली थी शादी
नगर थाना क्षेत्र के अबरपुल निवासी मो अफरोज की शादी अगले माह होने वाली थी. इस कारण घर में शादी की तैयारियां की जा रही थीं. इसके लिए अफरोज दिन रात मेहनत कर एक-एक पैसा जुटा रहा था. कुछ ही दिन पहले उसकी सगाई हुई थी. इस घटना के बाद मृतक के परिजन के घर कोहराम मचा हुआ है. शव को देखते ही पिता फूट-फूट कर रोने लगे, जिससे पूरा अस्पताल परिसर गमगीन हो गया.
* घर की सारी जिम्मेवारी थी अफरोज पर
बड़ा पुत्र होने के कारण अफरोज पर घर की सारी जिम्मेवारी थी. दूसरे का टमटम किराये पर लेकर चलाता था. टमटम से आये पैसे से घर चलता था. रोज की भांति घर से टमटम चलाने के लिए निकला था. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट गया है.
* टमटमचालक से किसी की क्या था दुश्मनी
टमटम चालक से किसी की क्या दुश्मनी थी कि उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया गया. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी विवाद का प्रतीत होता है. हालांकि पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें