धरहरा पथ दो घंटे जाम किया
आरा : टमटम चालक की धारदार हथियार से मार कर अपराधियों ने हत्या कर दी. हत्या करने के बाद साक्ष्य को मिटाने के उद्देश्य से शव को फेंक दिया. पुलिस ने शव को विद्यालय के प्रांगण से बरामद कर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव के साथ प्रदर्शन करते […]
आरा : टमटम चालक की धारदार हथियार से मार कर अपराधियों ने हत्या कर दी. हत्या करने के बाद साक्ष्य को मिटाने के उद्देश्य से शव को फेंक दिया. पुलिस ने शव को विद्यालय के प्रांगण से बरामद कर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव के साथ प्रदर्शन करते हुए गोपाली चौक -धरहरा पथ पर स्थित अबरपुल को जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया.
जानकारी के अनुसार, नगर थाना क्षेत्र के अबरपुल निवासी मो इस्माइल के पुत्र मो अफरोज की धारदार हथियार से मार कर अपराधियों ने हत्या कर दी. इसके बाद शव को शिवगंज स्थित विद्यालय के प्रांगण में फेंक दिया. घटना से गुस्साये लोगों ने अबरपुर पुल के समीप शव सड़क पर रख कर प्रदर्शन करते हुए मुआवजे की मांग करने लगे. सड़क जाम के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे नगर कोतवाल प्रमोद कुमार झा के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया. पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजन के बयान पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.