आरा : कोरोना हारेगा भोजपुर जितेगा. भोजपुर जिले में लगातार कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढती जा रही है. लेकिन यहां लोग कोरोना से जंग भी जीत रहे है. भोजपुर जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 150 पार कर चुकी है. जबकि 110 लोग अभी तक जंग जीत कर घर जा चुके है. शनिवार को 16 लोग ठीक हुए जिन्हें सम्मान पूर्वक घर भेजा दिया गया. घर भेजने वाले लोगों में आरा शहर के नेहरू नगर की युवती, आरण्य देवी मुहल्ले का एक युवक तथा उदवंतनगर के दो, बड़हरा के बबुरा का युवक शामिल है.
आरा स्थित आइसालेशन वार्ड से 5 तथा जगदीशपुर आइसोलेशन वार्ड से 11 लोगों को सम्मान पूर्वक घर भेजा गया. शनिवार को दोनों सेंटरों से लोगों को डिसचार्ज करते हुए घर भेज दिया गया. जबकि शनिवार को 90 लोगों का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया. जबकि आरा सदर अस्पताल स्थित जांच केंद्र में दो लोगों का जांच किया गया. जिसका रिपोर्ट निगेटिव आया है. इस तरह भोजपुर जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 150 पार कर चुकी है. वहीं 110 लोग ठीक होकर घर चले गये है. भोजपुर जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में प्रतिदिन बढोतरी हो रही है.
अभी तक 1500 से उपर लोगों का जांच सैंपल पटना जांच के लिए भेजा जा चुका है. जिसमें अभी भी कुछ लोगों का रिपोर्ट आना बाकी है. जिले में जिन- जिन प्रखंडों में कोरोना संक्रमित लोग पाये जा रहे है. उन इलाकों को सील करते हुए वहां बैरेकेटिंग की जा रही है. शुक्रवार को चार लोग कोरोना संक्रमित पाये गये थे जो होम कोरेटिंन थे. इस तरह अब जो भी लोग बाहर से आ रहे है उन्हें होम कोरेंटिन किया जा रहा है. इधर सरकार द्वारा आरा सदर अस्पताल में भी कोरोना जांच केंद्र खुल गया है. यहां भी जांच की जा रही है. हालांकि देहाती क्षेत्रों के लोगों का सैंपल पटना भेजा जा रहा है.