साहब, सरकारी जमीन को दबंगों के दखल से कराइए मुक्त
डीएम के जनता दरबार में सुबह से ही फरियादियों की भीड़ लगी रही. जनता दरबार में जन वितरण प्रणाली, मनरेगा, भूमि विवाद, अतिक्रमण, शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन तथा पैक्स चुनाव से संबंधित मामले छाये रहे. जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल के जनता दरबार में सियाडिह निवासी संजय तिवारी ने सरकारी जमीन को दबंगों के कब्जे से […]
डीएम के जनता दरबार में सुबह से ही फरियादियों की भीड़ लगी रही. जनता दरबार में जन वितरण प्रणाली, मनरेगा, भूमि विवाद, अतिक्रमण, शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन तथा पैक्स चुनाव से संबंधित मामले छाये रहे. जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल के जनता दरबार में सियाडिह निवासी संजय तिवारी ने सरकारी जमीन को दबंगों के कब्जे से मुक्त कराने को लेकर फरियाद लगायी. उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा जमा लिया गया है.
इस पर जिलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ पीरो को मामले की जांच कर जमीन से दखल कब्जे हटाने का निर्देश दिया. वहीं अनिता देवी, संजय कुमार राम, बृज किशोर पांडेय ने दखल कब्जा,कूपन बनाने में पैसे की वसूली करना तथा बकाये का भुगतान करने को लेकर फरियाद लगाया गया, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इस मौके पर अपर समाहर्ता सुरेश कुमार सिन्हा, नगर आयुक्त जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.