आरा. नगर राम लीला समिति के द्वारा झांकी निकाली गयी, जो विभिन्न मार्गो से होते हुए रामलीला मैदान रमना पहुंची. झांकी में वृंदावन की मंडली द्वारा भगवान विष्णु तथा माता लक्ष्मी की झांकी निकाली गयी. गाजे-बाजे के साथ निकली झांकी में शहर वासियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. राम लीला मैदान में महावीर जी का झंडा लगाया गया एवं पूजा पाठ डंडी बाबा के द्वारा संपन्न कराया गया.
इसके बाद राम लीला समारोह का उद्घाटन पूर्व उप नेता सत्तारुढ दल बिहार विधान परिषद गंगा प्रसाद एवं विधान सभा के उपाध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. विशिष्ट अतिथि महंत राम किंकर दास, प्रो कमलानंद सिंह, पदमराज जैन उपस्थित थे. पदमराज जैन ने राम लीला में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. महंत राम किंकर दास ने राम लीला विषय में जानकारी दी. वहीं प्रो कमलानंद सिंह ने रामचरित मानस पर प्रकाश डालते हुए भगवान श्रीराम के बारे में बताया. गंगा प्रसाद ने श्रीराम के चरित को अपने जीवन में उतारने पर बल दिया. उन्होंने नगर राम लीला समिति की सराहना की. मुख्य अतिथि विधान सभा उपाध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह ने सदियों से चली आ रही राम लीला को बड़े भव्य ढंग से करने के लिए समिति के अध्यक्ष व सदस्यों को बधाई दी. उन्होंने भगवान श्रीराम की लीला को आत्म सात करने की सलाह दी. इस दौरान उदय जी, राहुल बिजलानी, अध्यक्ष प्रेम पंकज, अनिल कुमार आदि थे.