आरा:पटना से आयी आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने एमडीएम के अकाउंटेंट सह डाटा इंट्री ऑपरेटर श्याम सुंदर को 20 हजार रुपये घूस लेते हुए कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ के लिए टीम उन्हें पटना ले गयी. उन पर एक स्कूल के प्राचार्य से रिश्वत लेने का आरोप है. मध्य विद्यालय बरांव के प्रधानाचार्य शत्रुघ्न प्रसाद से एमडीएम को लेकर 20 हजार रुपये की मांग अकाउंटेंट ने की थी. शत्रुघ्न प्रसाद ने इसकी शिकायत आर्थिक अपराध इकाई के कार्यालय में कर दी.
शिकायत पर कार्रवाई हेतु आर्थिक अपराध इकाई ने टीम गठित कर कार्यालय में छापेमारी की. जहां से 20 हजार रुपये घूस लेते हुए एमडीएम के अकाउंटेंट को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के साथ ही टीम पूछताछ के लिए उसे पटना लेकर चली गयी. छापेमारी की सूचना मिलते ही विभाग में हड़कंप मच गया.