पूरे दिन सोन तट से खड़ाव पुल तक घूमता रहा खोजी कुत्ता
आरा:युवक के अपहरण कर हत्या करने के मामले में शव की खोज बीन के लिए लगाया गया खोजी कुत्ता पूरे दिन सोन तट से खड़ाव पुल तक घूमता रहा. शुक्रवार को भी पुलिस को मिथिलेश का कोई सुराग नहीं मिल पाया. अपहरण कर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने छोटू कहार तथा अशोक राय […]
आरा:युवक के अपहरण कर हत्या करने के मामले में शव की खोज बीन के लिए लगाया गया खोजी कुत्ता पूरे दिन सोन तट से खड़ाव पुल तक घूमता रहा. शुक्रवार को भी पुलिस को मिथिलेश का कोई सुराग नहीं मिल पाया. अपहरण कर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने छोटू कहार तथा अशोक राय को गिरफ्तार किया है.
वहीं पुलिस ने छोटू कहार के पास से बरामद मोबाइल के सीडीआर से कई ऐसे साक्ष्य मिले है, जिससे मामले का जल्द उद्भेदन हो सकता है. मामले के उद्भेदन तथा बड़की खडाव निवासी मिथिलेश बरामदगी को लेकर सहार पुलिस द्वारा खोजी कुत्ते को मदद के लिए बुलाया गया था. पूरे दिन खोजी कुत्ता सोन तट से खड़ाव पुल तक घूमता रहा लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी.
20 से लापता है मिथिलेश : सहार थाना क्षेत्र के बड़की खड़ाव निवासी मिथिलेश कुमार 20 सितंबर से घर से लापता है, जिसे लेकर परिजनों ने अपहरण कर हत्या करने का मामला स्थानीय थाने में दर्ज कराया था, जिसके बाद से ही पुलिस उसकी बरामदगी को लेकर लगी हुई है. इधर इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
मोबाइल सीडीआर से मिले कई साक्ष्य : छोटू कहार के पास से मिले मोबाइल का सीडीआर निकालने के बाद पुलिस को कई साक्ष्य मिले है. इस संबंध में पीरो एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा. वहीं एक व्यक्ति की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि पकड़े गये दोनों युवक मिथिलेश के मित्र है और एक ही साथ रहा करते है.