19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आखिर क्या था अखिलेश का कसूर?

आरा : पुलिसिया सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए दर्जनों की संख्या में बाइक सवारों (नामजद व अज्ञात) ने कोईलवर थाना क्षेत्र के बिरमपुर गांव निवासी रामेश्वर सिंह के पुत्र अखिलेश कुमार को धारदार हथियार से पीट-पीट कर जख्मी कर दिया था. उसकी मौत इलाज के दौरान पटना में मौत हो गयी. वर्तमान में वे […]

आरा : पुलिसिया सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए दर्जनों की संख्या में बाइक सवारों (नामजद व अज्ञात) ने कोईलवर थाना क्षेत्र के बिरमपुर गांव निवासी रामेश्वर सिंह के पुत्र अखिलेश कुमार को धारदार हथियार से पीट-पीट कर जख्मी कर दिया था. उसकी मौत इलाज के दौरान पटना में मौत हो गयी. वर्तमान में वे नवादा थाना क्षेत्र के केजी रोड में रह रहे थे.
नामजद एक घंटे तक तांडव मचाते रहे. सड़क पर जो भी मिला, उसके साथ मारपीट की गयी. इससे अफरातफरी मची रही. इस दौरान उपद्रवियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से कई राउंड फायरिंग की. घंटे भर चले तांडव के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मामले को गंभीरता से लेते हुए शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआइजी सुधांशु कुमार ने पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर नवादा के थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार साही को निलंबित कर दिया है.
इसके बाद नवादा थाने की कमान मुफस्सिल थाने के थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार को सौंपी गयी है. घटना रविवार की देर शाम की है. घटना के बाद पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर केजी रोड से लेकर जज कोठी मोड़ तक सुरक्षा बलों की तैनाती की है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इधर, सुबह एसपी तथा एसडीओ अनिल कुमार पीड़ित के घर जाकर घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली. वहीं, घटनास्थल से पुलिस ने खोखा भी बरामद किया है.
उपद्रवियों ने घर के सामने लगे कई कारों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस संबंध में एसपी ने बताया कि युवक की हत्या गोली मार कर की गयी है या धारदार हथियार से मार कर की गयी है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पायेगा. इस घटना के बाद 12 नामजद तथा 25 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
चंदा काटने व शील्ड को लेकर हुआ था विवाद
चंदा काटने और शील्ड को लेकर पकड़ी व केजी रोड के पूजा पंडाल आयोजकों के बीच विवाद शुरू हुआ था. उस समय किसी को भी यह पता नहीं था कि यह विवाद हत्या तक जा पहुंचेगा. मूर्ति विसजर्न के बाद आखिर वह कौन-सी बात दोनों पूजा पंडाल आयोजकों के बीच शुरू हुई, जिसका खामियाजा अखिलेश कुमार को जान देकर चुकानी पड़ी. इस घटना के बाद मुहल्लावासियों में आक्रोश व्याप्त है.
क्रॉस मोबाइल की भूमिका संदिग्ध
घटना के पीछे क्रॉस मोबाइल की भी भूमिका संदिग्ध रही है. मुहल्लावासियों की मानें तो नामजदों में क्रॉस मोबाइल का एक जवान रिश्तेदार है. इसका पूरे प्रकरण में भूमिका संदिग्ध रही है. बाइक पर सवार उपद्रवी एक घंटे तक तांडव मचाते रहे. फिर भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही.
पूरे दिन पुलिस छावनी में तब्दील रहा केजी रोड
इस घटना के बाद सुरक्षा के मद्देनजर केजी रोड मुहल्ले में पुलिस की तैनाती की गयी है. साथ ही पूरे दिन जिले के वरीय पुलिस अधिकारी घूम-घूम कर स्थिति का जायजा लेते रहे. वहीं, इस मामले में पुलिस ने अब तक चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
थानाध्यक्ष को डीआइजी ने किया निलंबित
शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआइजी सुधांशु कुमार ने पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार की अनुशंसा के आलोक में नवादा थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार साही को निलंबित कर दिया है. इधर, दूरभाष पर डीआइजी ने बताया कि मुहल्ले वासियों की मांग और प्रथम दृष्टया घटना के प्रति शिथिलता बरते जाने को लेकर पुलिस अधीक्षक के अनुशंसा के आलोक में नवादा थाना इंस्पेक्टर को जहां निलंबित किया गया है. वहीं पुलिस अधीक्षक को पूरे मामले की निष्पक्ष ढंग से जांच कराने का निर्देश दिया गया है.
वहीं, घटना में शामिल तथा इसके दोषी लोगों के शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया गया है. ताकि ऐसे शरारती तत्व भविष्य में इस तरह के घटना का अंजाम देने के साहस जुटा नहीं पाये.
अधिकारी हुए मुहल्लावासियों के गुस्से का शिकार
घटना के बाद पहुंचे एसडीओ अनिल कुमार तथा सहायक पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन सहित कई पुलिस अधिकारियों को मुहल्लावासियों के गुस्से का सामना करना पड़ा. बाद में अधिकारियों द्वारा नामजदों की गिरफ्तारी तथा दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया.
क्रॉस मोबाइल का लोकेशन खंगाल रही पुलिस
क्रॉस मोबाइल घटना के वक्त कहां थे. इसकी जांच का जिम्मा एएसपी को सौंपा गया है.
जांच के क्रम में क्रॉस मोबाइल के टावर लोकेशन व टाइम फैक्टर को भी जांच की जा रही है. मामले में किसी प्रकार की क्रॉस मोबाइल द्वारा लापरवाही बरतने का मामला आता है तो उन्हें तत्काल निलंबित किया जायेगा. एसपी ने कहा कि एएसपी को 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें