गले मिल कर दी बकरीद की बधाई
आरा : आरा शहर समेत जिले में बकरीद का त्योहार उत्साह के साथ मनाया गया. इसको लेकर बाजारों में चहल-पहल देखी गयीं. शहर के मौलाबाग स्थित ईदगाह में मुसलमान भाइयों ने बकरीद की नमाज अदा की. इसके बाद मौलाना बहाउद्दीन ने बकरीद पर्व में कुरबानी के महत्व पर प्रकाश डाला. शहर की बड़ी मसजिद, पकड़ी […]
आरा : आरा शहर समेत जिले में बकरीद का त्योहार उत्साह के साथ मनाया गया. इसको लेकर बाजारों में चहल-पहल देखी गयीं. शहर के मौलाबाग स्थित ईदगाह में मुसलमान भाइयों ने बकरीद की नमाज अदा की. इसके बाद मौलाना बहाउद्दीन ने बकरीद पर्व में कुरबानी के महत्व पर प्रकाश डाला. शहर की बड़ी मसजिद, पकड़ी मसजिद, करमन चौक मसजिद, मिल्की मसजिद, नवादा मसजिद सहित अन्य मसजिदों में नमाज अदा की गयी. बकरीद को लेकर युवाओं एवं बच्चों में काफी उत्साह देखा गया.
नमाज अदा करने के बाद लोग अपने घरों में पहुंचे, जहां बकरे की कुरबानी दी गयी. इसके बाद कुरबानी का प्रसाद बांटा गया. जिनके घर कुरबानी नहीं दी गयी, उनके घर खास तौर पर कुरबानी का प्रसाद मुसलमान भाइयों द्वारा बांटा गया. देर शाम हिंदू भाइयों ने मुसलिम भाइयों के घर पहुंच बकरीद की मुबारकवाद दी. साथ ही लजीज व्यंजनों का आनंद उठाया. इस मौके पर मसजिद को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. छोटे-छोटे बच्चे बकरीद को लेकर काफी उत्साहित थे. वहीं, बकरीद को लेकर सभी चौक-चौराहों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध थे. हर जगह दंडाधिकारी व पुलिस को तैनात किया गया था.