अब शहर में नहीं जमेगा बरसात का पानी

आरा नगर निगम के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. आरा नगर निगम में सीवरेज और ड्रेनेज सुविधा हाइटेक निकट भविष्य में हो जायेगा. नगर विकास विभाग द्वारा आरा नगर निगम का 312 करोड़ का डीपीआर तैयार कर स्वीकृति के लिए भारत सरकार के नगर विकास विभाग को भेज दी गयी है. 312 करोड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2014 3:39 AM

आरा नगर निगम के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. आरा नगर निगम में सीवरेज और ड्रेनेज सुविधा हाइटेक निकट भविष्य में हो जायेगा. नगर विकास विभाग द्वारा आरा नगर निगम का 312 करोड़ का डीपीआर तैयार कर स्वीकृति के लिए भारत सरकार के नगर विकास विभाग को भेज दी गयी है.

312 करोड़ रुपये के लागत से आरा नगर निगम के 45 वार्डो के छोटी से बड़ी गलियों में सीवरेज और ड्रेनेज सिस्टम लागू किया जायेगा. इसके साथ ही 45 वार्डो के सभी घर का पानी जहां सीवर में जायेगा. वहीं शहर के बरसात का पानी ड्रेनेज के सहारे बाहर निकल जायेगा. दो लाख 61 हजार 99 आबादी वाला आरा शहर का डीपीआर कोलकाता के एक कंपनी द्वारा तैयार किया गया है, जिसमें शहर के कुल क्षेत्रफल 30.97 वर्ग किलोमीटर में सीवरेज और ड्रेनेज निर्माण पर कुल 312 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान डीपीआर में किया गया है. आरा शहर में सीवरेज और ड्रेनेज निर्माण को लेकर नगर विकास विभाग द्वारा स्वीकृति की मुहर लगा दी गयी है. वहीं राज्य सरकार ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति के लिए भारत सरकार के नगर विकास विभाग को भेजा है. नगर विकास विभाग भारत सरकार से स्वीकृति के मुहर लगते ही आरा नगर निगम में 312 करोड़ की लागत से सीवरेज और ड्रेनेज निर्माण का कार्य शुरू हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version