3.5 करोड़ की लागत से होगा परिवहन भवन का निर्माण : मंत्री

आरा. परिवहन मंत्री रमई राम ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि आरा में तीन करोड़ 50 लाख की लागत से परिवहन भवन का निर्माण कराया जायेगा. वहीं आरा के सरदार पटेल बस पड़ाव को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जायेगा. बस पड़ाव के कायाकल्प करने को लेकर विभाग द्वारा डीपीआर तैयार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2014 3:41 AM

आरा. परिवहन मंत्री रमई राम ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि आरा में तीन करोड़ 50 लाख की लागत से परिवहन भवन का निर्माण कराया जायेगा. वहीं आरा के सरदार पटेल बस पड़ाव को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जायेगा. बस पड़ाव के कायाकल्प करने को लेकर विभाग द्वारा डीपीआर तैयार कराया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि जिले में वाहन ओवर लोडिंग को रोकने के लिए पिछले दिनों खनन विभाग और परिवहन विभाग द्वारा आयोजित संयुक्त बैठक में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को संयुक्त जिम्मेवारी सौंपी गयी है. वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी को भी विभाग द्वारा वाहन ओवर लोडिंग पर रोक लगाने के लिए निर्देश दिये गये है. उन्होंने कहा कि जो जिला परिवहन पदाधिकारी राजस्व वसूली में बेहतर कार्य करेंगे और वाहन ओवर लोडिंग पर रोक लगाने को लेकर अच्छा कार्य करेंगे. उन्हें छठ पूजा बाद राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा. मंत्री ने कहा कि भोजपुर जिला राजस्व वसूली में प्रदेश में फिलहाल पांचवें स्थान पर है. उन्होंने कहा कि इस कार्य को लेकर भोजपुर के जिला परिवहन पदाधिकारी को भी पुरस्कृत किया जायेगा. उन्होंने कहा कि भोजपुर जिले के लिए स्थायी एमभीआइ की पदस्थापना की गयी है ताकि यहां के लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में कोई परेशानी नहीं उठानी पड़े. इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी राजीव रंजन, एमभीआइ, डॉ राजेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version