आरा. चरपोखरी प्रखंड कार्यालय में उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब सियाडीह पंचायत के मुखिया सोनामति देवी के पुत्र रंजीत सिंह इंदिरा आवास के जांच में गड़बड़ी करने तथा पैसा वसूलने को लेकर इसकी शिकायत करने बीडीओ के यहां गये हुए थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहा सुनी हुई, जिसके बाद मुखिया पुत्र ने बीडीओ शैलेश केसरी के साथ गाली- गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी.
इस दौरान बीडीओ के चालक किशोर कुमार तथा मुखिया पुत्र रंजीत सिंह के बीच हुई हाथापाई में रंजीत सिंह का हाथ टूट गया. इस घटना के बाद बीडीओ ने स्थानीय थाने में कांड संख्या 190/14 दर्ज करायी है. पुलिस ने मौके से मुखिया पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार सियाडीह पंचायत के मुखिया पुत्र इंदिरा आवास में गड़बड़ी की जांच तथा जांच के नाम पर पैसा वसूलने की शिकायत करने के लिए बीडीओ के यहां गये हुए थे, जहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई, जिसके बाद मुखिया पुत्र ने बीडीओ को गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी. बीच बचाव करने पहुंचे चालक व मुखिया पुत्र के बीच हुई हाथापाई में मुखिया पुत्र का हाथ टूट गया, जिसे पुलिस की निगरानी में इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जहां से चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया.