मुखिया हत्याकांड में एक और गवाही
आरा : प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एके शुक्ला के न्यायालय में ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड के मुकदमे में एक और गवाह की गवाही दर्ज हुई. इसके पूर्व तीन गवाहों की गवाही हो चुकी है. अपर लोक अभियोजक विष्णुधर पांडेय ने चरपोखरी प्रखंड अंतर्गत मान सागर निवासी शिवजी राय गवाह को कोर्ट में प्रस्तुत किया. […]
आरा : प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एके शुक्ला के न्यायालय में ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड के मुकदमे में एक और गवाह की गवाही दर्ज हुई. इसके पूर्व तीन गवाहों की गवाही हो चुकी है. अपर लोक अभियोजक विष्णुधर पांडेय ने चरपोखरी प्रखंड अंतर्गत मान सागर निवासी शिवजी राय गवाह को कोर्ट में प्रस्तुत किया. जिरह अधिवक्ता भुनेश्वर तिवारी ने किया.
गवाह ने कहा कि पता चला कि हरे राम पांडेय ने जेल में ही हत्या का प्रोग्राम बनाया था. रंगदारी मांगने के मामले में मुखिया ने हस्तक्षेप किया था. घटना के एक दिन पूर्व शाम को किसान संगठन की मीटिंग खत्म होने के बाद बाजार समिति से स्टेशन जा रहा था.
मुखिया जी के घर के पास अभय पांडेय, प्रिंस पांडेय, नंद गोपाल पांडेय, मोनू, सन्नी एवं अनिल पांडेय वहां पर थे, यह बात पुलिस को नहीं बताया था. प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री शुक्ला ने गवाह की जिरह खत्म होने के बाद अगली गवाही शुक्रवार का तिथि निश्चित की. ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या एक जून को कर दी गयी थी.