भूमि विवाद में न करें लापरवाही

आरा : पुलिस अधीक्षक के जनता दरबार में महिला फरियादियों की भीड़ लगी रही. जनता दरबार में कई महिला फरियादियों ने पहुंच कर प्रताड़ना व घरेलू विवाद से संबंधित मामले को लेकर एसपी से फरियाद लगायी. पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित थाने के थानाध्यक्ष का त्वरित कार्रवाई करने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:48 PM

आरा : पुलिस अधीक्षक के जनता दरबार में महिला फरियादियों की भीड़ लगी रही. जनता दरबार में कई महिला फरियादियों ने पहुंच कर प्रताड़ना व घरेलू विवाद से संबंधित मामले को लेकर एसपी से फरियाद लगायी.

पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित थाने के थानाध्यक्ष का त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. भूमि विवाद से संबंधित मामले पर एसपी ने संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्षों से त्वरित कार्रवाई करने को कहा.

इस दौरान एसपी ने कहा कि कोई भी थानाध्यक्ष छोटे-बड़े सभी मामलों में त्वरित एक्शन लें. मामला बड़ा है, इस पर बगैर ध्यान दिये त्वरित कार्रवाई करें. ऐसा न हो कि छोटे मामले को देख कर सुस्त कार्रवाई हो, ऐसा नहीं चलेगा. एसपी जनता दरबार के शिकायतों का निबटारा करते हुए कई फरियादियों की शिकायत को ऑन स्पॉट निष्पादन कराया.

गुरुवार के जनता दरबार में करीब 150 फरियादियों ने अपनी फरियाद लगायी. प्रत्येक जनता दरबार की तरह आज भी जनता दरबार में सभी सर्किल इंस्पेक्टर उपस्थित थे. इस अवसर पर इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह, महेश प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version