अनियमितता बरदाश्त नहीं

जनता दरबार में पहुंचा घटिया सड़क निर्माण का मामलाआरा : जिलाधिकारी के जनता दरबार में 103 फरियादियों ने पहुंच कर अपनी फरियाद सुनायी. जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल ने फरियादियों की शिकायतों को त्वरित निष्पादन का आदेश दिया. जनता दरबार में किसान मजदूर संघर्ष समिति जगदीशपुर के प्रखंड अध्यक्ष रमेश चंद्र राकेश ने पहुंच कर आटापुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:48 PM

जनता दरबार में पहुंचा घटिया सड़क निर्माण का मामला
आरा : जिलाधिकारी के जनता दरबार में 103 फरियादियों ने पहुंच कर अपनी फरियाद सुनायी. जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल ने फरियादियों की शिकायतों को त्वरित निष्पादन का आदेश दिया. जनता दरबार में किसान मजदूर संघर्ष समिति जगदीशपुर के प्रखंड अध्यक्ष रमेश चंद्र राकेश ने पहुंच कर आटापुर से बरनांव दलित बस्ती तक कराये गये सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री इस्तेमाल किये जाने का मामला उठाया.

जिलाधिकारी ने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की अनियमितता बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने आरइओटू के कार्यपालक अभियंता को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

बिजली विभाग की शिकायत

बड़हरा मध्य की जिला पर्षद सदस्य सुशील देवी ने पहुंच कर बिजली विभाग द्वारा रामपुर सेमरियां और एकौना के ग्रामीणों को बेवजह परेशान करने का मामला उठाया गया. जिलाधिकारी ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.

बंद हो धांधली

कई जॉब कार्डधारियों ने पहुंच कर मनरेगा योजना में धांधली बंद करने की मांग की. डीएम ने डीडीसी को मामले की जांच करने का आदेश दिया. एक महिला ने पहुंच कर ससुरालवालों द्वारा प्रताड़ित किये जाने का मामला उठाया. डीएम ने संबंधित थाने को उस पर फौरन कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

जनता दरबार में कई नियोजित शिक्षकों ने पहुंच कर मानदेय भुगतान कराने की मांग की. डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी रघुवंश कुमार को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इधर कई दैनिक वेतन भोगी कर्मियों ने डीएम से पैनल में नाम शामिल करने की मांग की. जिलाधिकारी ने डीडीसी को मामले की जांच करने का आदेश दिया.

निलंबित चौकीदार ने डीएम से निलंबन वापस लेने की मांग की. जाली वंशावली बनाने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई करने, जाली रजिस्ट्री रद्द करने, पंचायत सेवक द्वारा कूपन नहीं दिये जाने, इंदिरा आवास तथा वृद्धावस्था पेंशन दिये जाने संबंधी भी कई आवेदन पहुंचे. इस पर डीएम ने संबंधित विभाग को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

इस अवसर पर उपविकास आयुक्त सुरेश कुमार शर्मा, जिला शिक्षा पदाधिकारी रघुवंश कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी जीके सिंह, वरीय उपसमाहर्ता कमलेश कुमार सिंह, अमर कांत, अजय कुमार सिंह, इश्तेयाक अजमल तथा लाल ज्योतिनाथ शाहदेव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version