आज गठित होगा आरोप

महादलित युवतियों से गैंगरेप का मामला आरा/पटना : छह दलित युवतियों से गैंग रेप मामले में तीनों अभियुक्तों को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश (प्रथम) जेपी मिश्र के कोर्ट में पेश किया गया, जहां अभियुक्तों ने पुलिस पेपर लेने से इनकार कर दिया. कोर्ट ने बचाव के लिए अधिवक्ता नियुक्त करने के लिए 19 डिफेंस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 4:56 AM

महादलित युवतियों से गैंगरेप का मामला

आरा/पटना : छह दलित युवतियों से गैंग रेप मामले में तीनों अभियुक्तों को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश (प्रथम) जेपी मिश्र के कोर्ट में पेश किया गया, जहां अभियुक्तों ने पुलिस पेपर लेने से इनकार कर दिया. कोर्ट ने बचाव के लिए अधिवक्ता नियुक्त करने के लिए 19 डिफेंस लाइयर की सूची दिखलायी.

वहीं, अभियुक्तों ने पटना से अधिवक्ता नियुक्त करने के लिए 10 दिन मांगा. कोर्ट ने अधिवक्ता नियुक्त करने के लिए उन तीनों को बुधवार (15 अक्तूबर, 2014) को 10:30 बजे का समय दिया.

आक्रोश मार्च की तैयारी में जुटा माले : दलित महिलाओं से गैंगरेप के विरोध में 17 अक्तूबर को सीएम के समक्ष प्रदर्शन की तैयारी में भाकपा-माले जुट गया है. नेताओं ने अरवल, जहानाबाद, मसौढ़ी, दानापुर, मसौढ़ी व फतुहा में सभाएं कर लोगों से मार्च में भाग लेने की अपील की और तरारी थानाप्रभारी की बरखास्तगी व डीएम-एसपी के निलंबन की मांग की.

Next Article

Exit mobile version