48 लाभर्थियों का खोला गया खाता

आरा : मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष संजीव शरण के निर्देशानुसारमीरगंज शाखा द्वारा बड़की सनदिया ग्राम में ग्रामसभा का आयोजन क्षेत्रीय प्रबंधक अरुण कुमार पांडेय द्वारा किया गया. सभा में मनरेगा के 48 लाभार्थियों का बचत खाता खोला गया. विपणन प्रबंधक सह जिला समन्वयक विवेका नंद मिश्र ने केसीसी ऋण के संबंध में विस्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:49 PM

आरा : मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष संजीव शरण के निर्देशानुसारमीरगंज शाखा द्वारा बड़की सनदिया ग्राम में ग्रामसभा का आयोजन क्षेत्रीय प्रबंधक अरुण कुमार पांडेय द्वारा किया गया.

सभा में मनरेगा के 48 लाभार्थियों का बचत खाता खोला गया. विपणन प्रबंधक सह जिला समन्वयक विवेका नंद मिश्र ने केसीसी ऋण के संबंध में विस्तार से चर्चा की. उन्होंने आज के आर्थिक युग में सबसे कम ब्याज दर पर कृषकों को केसीसी ऋण की सुविधा दी जा रही हैं साथ ही साथ वैसे किसान जो भूमि हीन है उन्हें संयुक्त देयता समूह के तहत ऋण की सुविधा दी जायेगी.

मीरगंज शाखा प्रबंधक हरेंद्र पांडेय ने बताया कि हमारे यहां मात्र 96 रुपये में पैन कार्ड बनाया जाता है तथा भोजपुर जिले के उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने की सुविधा इसी माह से सभी शाखाओं में उपलब्ध हो जायेगी. सभा की अध्यक्षता मुखिया राजेश्वर पासवान ने की.

इस अवसर पर अजीत कुमार, जनेश्वर रवानी, राधाकिशुन राम सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version