पुलिस के हत्थे चढ़ा हत्यारा
* ट्रेन डकैती व रिटायर्ड फौजी के घर लूट के मामलों का खुलासापीरो : एसपी सत्यवीर सिंह के निर्देश पर गुरुवार की रात डीएसपी चंदन पुरी के नेतृत्व में पूरी रात चले छापामारी अभियान में आरा -सासाराम रेलखंड पर हसनबाजार ओपी क्षेत्र के झारखंड महादेव हॉल्ट के समीप हुई ट्रेन डकैती व पीरो थाना क्षेत्र […]
* ट्रेन डकैती व रिटायर्ड फौजी के घर लूट के मामलों का खुलासा
पीरो : एसपी सत्यवीर सिंह के निर्देश पर गुरुवार की रात डीएसपी चंदन पुरी के नेतृत्व में पूरी रात चले छापामारी अभियान में आरा -सासाराम रेलखंड पर हसनबाजार ओपी क्षेत्र के झारखंड महादेव हॉल्ट के समीप हुई ट्रेन डकैती व पीरो थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन लिंक पथ पर अवस्थित रिटायर्ड फौजी विजय उपाध्याय के घर हुई डकैती के मामले का उद्भेदन कर लिया गया
ट्रेन डकैती में संलिप्त दीपू सिंह और रिटायर्ड फौजी के घर लूट के सरगना डरबन कुमार उर्फ किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने कमलेश सिंह के पुत्र दीपू सिंह को उसके गांव गोविंदडीह से गिरफ्तार किया, जबकि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगहर गांव में छापामारी कर नारद सिंह के पुत्र डरबन कुमार उर्फ किशोर को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस के अनुसार पीरो थाना क्षेत्र के इब्राहीमपुर निवासी डरबन कुमार का पैतृक गांव गंगहर है और वह आपराधिक वारदात को अंजाम देने के बाद अपने पैतृक गांव में ही छुपा हुआ था. छापेमारी अभियान के तहत पुलिस ने 20 मार्च, 2013 को चरपोखरी थाना क्षेत्र के करनौल चांदी में हुई ट्रेलर मास्टर की हत्या के मामले में नामजद आरोपित आसनारायण सिंह के पुत्र संतोष यादव को पुलिस ने बागर गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार किया. डीएसपी के अनुसार ट्रेलर मास्टर की हत्या के बाद से ही संतोष यादव फरार चल रहा था. तीनों गिरफ्तार व्यक्तियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
* परीक्षा के समय बनी योजना
डीएसपी ने बताया कि पीरो में मैट्रिक की परीक्षा देने के दौरान ही डरबन उर्फ किशोर ने रिटायर्ड फौजी के घर लूट की योजना बनायी थी. आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बनाते पीरो से गिरफ्तार डरबन उर्फ किशोर मैट्रिक की परीक्षा देने के लिए बेल पर रिहा हुआ था.
घटना को अंजाम देने के लिए डरबन के उकसावे पर ही उसके दो अन्य साथी रिमांड होम से 23 दिसंबर, 2012 को फरार हुए थे और 24 दिसंबर को अपने साथियों के साथ मिल कर डरबन कुमार ने रिटायर्ड फौजी के घर लूट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस के अनुसार डरबन ने लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने हिस्से के पांच हजार रुपये की राशि लेने की बात भी स्वीकार किया है.
* दो को भेजा गया जेल
पीरो की पुलिस ने थाने में दर्ज एक मामले में फरार चल रहे तिलाठ गांव निवासी युगुल यादव के पुत्र अवधेश यादव को तिलाठ गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. डीएसपी चंदन पुरी ने बताया कि अवधेश यादव के खिलाफ न्यायालय द्वारा कुर्की -जब्ती का वारंट भी जारी किया गया है.
वही अगिआंव बाजार के प्रभारी थानाध्यक्ष जन्मेजय राय के नेतृत्व में पुलिस ने पीटरो गांव में छापेमारी कर हत्या के एक मामले में पिछले दो वर्षों से फरार चल रहे कैलाश यादव के पुत्र बुटन यादव को गिरफ्तार कर लिया. दोनों गिरफ्तार आरोपितों को जेल भेज दिया गया है.