* प्रखंड मुख्यालय में नहीं रहने पर होगी कार्रवाई: डीएम
आरा : मनरेगा की रैकिंग में सुधार लाने तथा मानव दिवसों का सृजन अधिक -से- अधिक करने को लेकर जिला कार्यक्रम समन्वयक ने कवायद शुरू कर दी है. इसी कड़ी में डीपीसी सह जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल ने जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों एवं कनीय अभियंताओं की पदस्थापन प्रखंड मुख्यालय में ही निश्चित रूप से रहना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
वहीं वित्तीय वर्ष 2012-13 के एमआइ डाटा इंट्री कार्य पूरा नहीं होने को लेकर सहार, उदवंतनगर तथा बिहियां प्रखंडों के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी का अगले आदेश तक वेतन बंद करने का निर्देश दिया है. डीएम ने सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को अग्रिम भ्रमण कार्यक्रम देने का निर्देश दिया है.
उन्होंने कहा कि कनीय अभियंताओं द्वारा बनाये गये प्राक्कलन को कार्यपालक अभियंताओं द्वारा मनरेगा नियमावली के अनुसार 60:40 अनुपात का पालन के लिए जांच करने का निर्देश दिया गया. साथ ही कार्यपालक अभियंता प्रत्येक प्रखंड से रैंडम विधि से 5-5 प्राक्कलन की जांच करेंगे. डीएम ने फिलहाल मनरेगा भवन के उद्घाटन पर तत्काल रोक लगा दी है. वहीं प्रत्येक पंचायत में मनरेगा मद से एक-एक शौचालय निर्माण का भी आदेश दिया गया है.
* मामला एमआइ डाटा इंट्री कार्य पूरा नहीं होने का
* प्रखंड वार पांच प्राक्कलन की रैंडम विधि से जांच करने का कार्यपालक अभियंता को दिया गया टास्क
* हर एक पंचायत में मनरेगा मद से एक-एक शौचालय के निर्माण का दिया गया आदेश