आरा में रोकी ट्रेन, लाठीचार्ज
आरा : पिरौटा पैक्स की मतगणना में गड़बड़ी के आरोप को लेकर पूर्वी गुमटी के पास प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज में छह लोग जख्मी हो गये. पुलिस 26 लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले गयी, देर शाम इन्हें बांड भरवा कर छोड़ दिया गया. 26 नामजद तथा 30 […]
आरा : पिरौटा पैक्स की मतगणना में गड़बड़ी के आरोप को लेकर पूर्वी गुमटी के पास प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज में छह लोग जख्मी हो गये. पुलिस 26 लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले गयी, देर शाम इन्हें बांड भरवा कर छोड़ दिया गया. 26 नामजद तथा 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी गयी है.
प्रदर्शनकारियों द्वारा पूर्वी गुमटी के रेल ट्रैक पर प्रदर्शन करने की वजह से कई ट्रेनें एक घंटे तक अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी रहीं. मिली जानकारी के अनुसार, मतगणना कार्य में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए पिरौटा पंचायत के ग्रामीणों ने पूर्वी गुमटी के समीप रेल यातायात को बाधित कर दिया. सूचना मिलते ही एसडीओ अनिल कुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन, मजिस्ट्रेट विकास कुमार घटनास्थल पहुंच कर लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग अपनी मांगों पर अड़े रहे.