भोजपुर में पुलिस-पब्लिक के बीच झड़प
आरा : मूर्ति विसर्जन को लेकर सहार में दुकान बंद करा रहे लोगों के साथ सोमवार को पुलिस की झड़प हो गयी. बंद समर्थकों ने एसडीपीओ के साथ नोक-झोंक की. इस दौरान एक युवक ने पीरो के एसडीपीओ का कॉलर भी पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इसके विरोध में बाजार के लोगों […]
आरा : मूर्ति विसर्जन को लेकर सहार में दुकान बंद करा रहे लोगों के साथ सोमवार को पुलिस की झड़प हो गयी. बंद समर्थकों ने एसडीपीओ के साथ नोक-झोंक की. इस दौरान एक युवक ने पीरो के एसडीपीओ का कॉलर भी पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया.
इसके विरोध में बाजार के लोगों और महिलाओं ने भी पुलिस के खिलाफ मोरचा खोल दिया. पुलिस पर पथराव भी किया गया. लाठीचार्ज में दर्जन भर लोग जख्मी हो गये. वहीं, इस मामले को लेकर अब तक पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं, तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. वहीं, पूर्व में हुए दो गुटों के विवाद मामले में दोनों पक्षों के 27-27 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
एसपी ने सहार के थानाध्यक्ष की कमान जन्मेजय राय को सौंपी है. इसके बाद सहार बाजार में उत्पन्न तनाव को लेकर पूरे दिन अपर समाहर्ता सुरेश कुमार सिन्हा, एसडीओ सदर अनिल कुमार तथा एएसपी दीपक रंजन सहित कई पुलिस पदाधिकारी कैंप करते रहे. वहीं, अमन-चैन बहाल करने के लिए पूरे दिन अधिकारी लोगों से वार्ता करने में जुटे रहे. प्रशासनिक अधिकारियों की पहल के बाद बाजार की कई दुकानें खुलीं.
इस संबंध में शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआइजी उमाशंकर सुधांशु ने कहा कि सहार में सोमवार को हुई घटना की मुझे प्रशासन ने जानकारी नहीं दी है, जो बहुत ही चिंतनीय पहलू है. डीआइजी ने कहा कि एसपी को दोनों पक्षों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. साथ ही दोनों पक्षों के विरुद्ध प्राथमिकी करने का भी निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इस मामले में अब तक प्राथमिकी दर्ज कर दी गयी होगी.