17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद रहीं दुकानें, आवागमन ठप

* बिहार बंद को सफल बनाने के लिए सड़क पर उतरे भाजपा कार्यकर्ता* सरकारी कार्यालयों के ताले खुले, पर दिन भर परिसर में पसरा रहा सन्नाटाआरा : भोजपुर जिले में भाजपा का बिहार बंद का व्यापक असर दिखा. बंद समर्थकों ने यातायात व्यवस्था को निशाना बनाया. एनएच और एसएच को जाम कर बाधित कर दिया […]

* बिहार बंद को सफल बनाने के लिए सड़क पर उतरे भाजपा कार्यकर्ता
* सरकारी कार्यालयों के ताले खुले, पर दिन भर परिसर में पसरा रहा सन्नाटा
आरा : भोजपुर जिले में भाजपा का बिहार बंद का व्यापक असर दिखा. बंद समर्थकों ने यातायात व्यवस्था को निशाना बनाया. एनएच और एसएच को जाम कर बाधित कर दिया गया. वहीं जिले में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पुलिस के समक्ष गिरफ्तारी दी. बंद के दौरान शहर में व्यावसायिक प्रतिष्ठान और गैर सरकारी संस्थान बंद रही.

सरकारी कार्यालयों के ताला खुले, लेकिन पूरे दिन परिसर में सन्नाटा पसरा रहा. इधर भारतीय जनता पार्टी के राज्यव्यापी बंद के दौरान आरा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल कर जनता से बिहार बंद को सफल बनाने में सहयोग की अपील की. बंद कराने निकले भाजपा कार्यकर्ताओं का नेतृत्व भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह विधान पार्षद प्रो किरण घई, प्रदेश प्रवक्ता सह संदेश विधायक संजय सिंह टाइगर तथा भोजपुर जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह ने संयुक्त रूप से किया. सुबह में स्टेशन परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं का जत्था निकल कर शहर के लगभग सभी प्रमुख सड़कों पर घुम-घुम कर शांतिपूर्ण बंद कराया.

* चौक -चौराहों पर खूब लगे नारे
बंद समर्थकों ने चौक-चौराहों पर सभा भी की और झूठी धर्म निरपेक्षता बंद करो, जन समर्थन से विश्वास घात नहीं चलेगा और नरेंद्र मोदी जिंदा बाद के नारे भी लगाये. इस अवसर पर प्रो किरण घई ने कहा कि नीतीश कुमार का यह फैसला बिहार की जनता के साथ विश्वास घात है. बिहार की जनता ने राजग को अपना समर्थन दिया था. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता यह जवाब मांग रही हैं कि ऐसा क्या हुआ.

धीरेंद्र सिंह, सूर्यनाथ सिंह, सीडी शर्मा, विजेता विजय वर्धन, हरेंद्र पांडेय, मीरा यादव, सूर्यकांत पांडेय, डॉ रमेश कुमार सिन्हा, सुशीला मिश्र, मुबारक हुसैन, ददन चौरसिया, प्रह्वाद राय, संदीप कुमार, कन्हैया गुप्ता, अंबिका सिंह, अजय पासवान, महेश पासवान, बलराम सिंह, शशिभूषण, जितेंद्र सिंह, उदय सिंह, हैदर अली, मो मीराज, रामेश्वर केशरी, प्रमोद यादव, राजेंद्र तिवारी आदि थे.

* यहां-यहां आवागमन रहा ठप
भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्टेशन रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप भारतीय जनता पार्टी किसान मोरचा के कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम किया. इसके कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गयी. इस दौरान भाजपा से जुड़े नेता विजय सिंह, जय बाबा, शिवजी सिंह, अखिलानंद ओझा, रमेश सिंह, राजेश सिंह, राज कपुर सिंह, विपिन कुमार मिश्र, विद्या सागर पांडेय, प्रमोद यादव, अंगद सिंह, राकेश सिंह, उमाकांत सिंह, नरेंद्र तिवारी, रामाशंकर सिंह, राज किशोर पांडेय, रामेश्वर शर्मा सहित 50 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर नवादा थाना लगा गया. बाद में सभी को रिहा कर दिया गया.

भारतीय जनता पार्टी आरा नगर मंडल के कार्यकर्ताओं ने शहर में जुलूस निकाला और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को शांतिपूर्ण ढंग से बंद कराया. जुलूस में महामंत्री जितू चौरसिया, जिला उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, जिला मंत्री सुरेश कुमार मिश्र, युवा मोरचा के नगर अध्यक्ष अमित पांडेय, रंग बहादुर सिंह यादव, संजय सिंह, राम प्रकाश पांडेय, प्यारे लाल राम, रामजी चंद्रवंशी, अभय चौधरी, चंदेश्वर कुशवाहा, उमेश कुशवाहा, आनंद चौरसिया, प्रमोद सिंह, मुन्ना जी, पंकज कुमार आदि थे.

वहीं बड़हरा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड अध्यक्ष रामाकांत सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय स्थित सरकारी कार्यालयों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद कराया गया. वहीं जगदीशपुर प्रतिनिधि के अनुसार भाजपा द्वारा राज्य व्यापी विश्वास घात दिवस के अवसर पर जगदीशपुर में बिहार बंद के दौरान नयका टोला पास एनएच 30 को चक्का जाम कर यातायात पूर्णत: ठप कर दिया.

इस मौके पर मिथिलेश कुशवाहा, जगन्नाथ केशरी, प्रांतीय नेता सुशील कुमार, आदित्य कुमार, राकेश श्रीवास्तव, राजीव रंजन, राजेंद्र मौर्य, राम किशुन प्रसाद सहित काफी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे. वहीं चरपोखरी में अशोक सिंह, उदवंतनगर में श्री भगवान सिंह, संदेश में नागेश्वर सिंह, अगिआंव में कमलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बिहार बंद को सफल बनाने का काम किया.

* कार्यकर्ताओं ने दी गिरफ्तारी
बिहिया : भाजपा द्वारा मंगलवार को बिहार बंद का बिहिया में मिला-जुला असर रहा. बिहिया नगर में मंगलवार को साप्ताहिक बंदी रहने के कारण सभी दुकानें स्वत: ही बंद रही. भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा झंडा और बैनर के साथ नगर का भ्रमण कर नीतीश कुमार पर विश्वासघात करने का आरोप लगाते हुए आक्रोशपूर्ण नारेबाजी की गयी और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाये गय़े भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बिहिया चौरास्ता, नवोदय चौक, राजा बाजार चौक पर सड़क को जाम कर दिया गया था.

इस दौरान यात्रियों और अन्य लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. 24 भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें कुछ देर के बाद रिहा कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें