20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर हाल में व्यवसायियों को दी जायेगी सुरक्षा

आरा : अपराधियों से डरने व भय खाने की आवश्यकता नहीं है. हर हाल में व्यवसायियों को पुलिस सुरक्षा देगी. व्यवसायियों की सुरक्षा के प्रति पुलिस मुस्तैद रहेगी. ये बातें पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने दोपहर को मिलने गये व्यवसायियों के प्रतिनिधिमंडल से कहीं. एसपी ने व्यवसायियों के प्रतिनिधिमंडल को कहा कि आप अपराधी और […]

आरा : अपराधियों से डरने व भय खाने की आवश्यकता नहीं है. हर हाल में व्यवसायियों को पुलिस सुरक्षा देगी. व्यवसायियों की सुरक्षा के प्रति पुलिस मुस्तैद रहेगी. ये बातें पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने दोपहर को मिलने गये व्यवसायियों के प्रतिनिधिमंडल से कहीं.

एसपी ने व्यवसायियों के प्रतिनिधिमंडल को कहा कि आप अपराधी और असामाजिक तत्वों से बिना भय खाये आप अपना व्यवसाय करें. पुलिस ऐसे तत्वों पर 24 घंटे नजर रखेगी. बशर्ते आप अपने अंदर आत्मविश्वास पैदा कर अपना कार्य करते रहे. पुलिस अधीक्षक ने व्यवसायियों के प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि पुलिस शीघ्र ही ज्वेलरी लूट कांड का उद्भेदन कर लेगी.

पुलिस अपने स्तर से अनुसंधान कांड में जुटी हुई है. इससे जुड़े हर बिंदुओं पर गौर फरमाते हुए पुलिस द्वारा अनुसंधान कार्य की जा रही है. उन्होंने कहा कि घटना स्थल से विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम ने फिंगर प्रिंट कलेक्ट की है.

मालूम हो कि सोमवार को गोपाली चौक के व्यवसायियों ने महाजन टोली नं 1 स्थित ज्वलेरी निर्माण दुकान से हुई लूट कांड के विरोध में दोपहर तक अपनी दुकानें बंद रखी थी. दोपहर में एसपी से प्रतिनिधिमंडल की हुई संतोषप्रद वार्ता के बाद व्यवसायियों ने जाकर दुकान खोला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें