आरा : भोजपुर जिले में 238 आंगनबाड़ी केंद्रों के नये भवन का निर्माण कराया जायेगा. जिले की 228 पंचायतों में से 179 पंचायतों में नये भवन का निर्माण कराया जायेगा. ये बातें जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल ने आंगनबाड़ी केंद्रों के भव निर्माण को लेकर संपन्न हुई बैठक के दौरान कहीं.
इस बाबत जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में 13वें वित्त आयोग की राशि से 165 आंगनबाड़ी केंद्रों के नये भवन बनाये जायेंगे, जबकि मनरेगा मद की राशि से 34 नये भवन बनाये जायेंगे.
दूसरी तरफ बीआरजीएफ योजना मद की राशि से 39 नये आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि इसको लेकर सीओ से भू-खंड का प्रस्ताव भी प्राप्त हो चुका है. 95 भू खंड का प्रस्ताव सीओ द्वारा दे दिया गया है.
कहां-कहां होगा निर्माण
डीएम ने कहा कि प्रथम चरण में जिले के बड़हरा प्रखंड की 22 पंचायतों, बिहिया प्रखंड के 15 पंचायतों, चरपोखरी प्रखंड की 11 पंचायतों, जगदीशपुर प्रखंड की 20 पंचायत तथा कोइलवर प्रखंड की 17 पंचायत सहित 179 पंचायतों में आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण कार्य कराया जायेगा. डीएम ने कहा कि जिले के 14 अंचलों से हाल फिलहाल 765 आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण के लिए भू-खंड संबंधी प्रस्ताव प्राप्त हुआ है.