सड़कों पर जलजमाव की स्थिति पर चर्चा
* जागरूक नागरिक अधिकार मंच की बैठक* मुख्य सड़क पर जलजमाव की स्थिति पर नाराजगी* आंदोलन की चेतावनीआरा : जागरूक नागरिक अधिकार मंच के बैनर तले जागरूक नागरिकों की एक बैठक करमन टोला में हुई. अध्यक्षता अशोक कुमार तिवारी ने की. बैठक में करमन टोला के मुख्य सड़क पर जलजमाव की स्थिति पर चर्चा की […]
* जागरूक नागरिक अधिकार मंच की बैठक
* मुख्य सड़क पर जलजमाव की स्थिति पर नाराजगी
* आंदोलन की चेतावनी
आरा : जागरूक नागरिक अधिकार मंच के बैनर तले जागरूक नागरिकों की एक बैठक करमन टोला में हुई. अध्यक्षता अशोक कुमार तिवारी ने की. बैठक में करमन टोला के मुख्य सड़क पर जलजमाव की स्थिति पर चर्चा की गयी. जलजमाव होने के कारण लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इस दौरान श्री तिवारी ने कहा कि जिला प्रशासन की घोषणा के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं हो सका. समय रहते अगर सड़क का निर्माण व जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होती है, तो लोग आंदोलन करने पर बाध्य हो जायेंगे. बैठक में मो समशुद्दीन खां, सुनील कुमार, प्रह्वाद सिंह, सत्य देव सिंह, तेज नारायण सिंह, दशई चौधरी सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.