मुख्य द्वार पर ताला लगा काम कराया ठप
आरा : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन से जुड़े नेताओं व छात्रों ने जिलाध्यक्ष अभिषेक द्विवेदी के नेतृत्व में विवि मुख्यालय के प्रशासनिक भवन के समक्ष छात्रों की मांगों को लेकर विशाल प्रदर्शन किया. इस दौरान विवि प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की गयी. कुलपति, प्रतिकुलपति, कुलसचिव एवं अध्यक्ष छात्र कल्याण सहित कई अधिकारियों को […]
आरा : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन से जुड़े नेताओं व छात्रों ने जिलाध्यक्ष अभिषेक द्विवेदी के नेतृत्व में विवि मुख्यालय के प्रशासनिक भवन के समक्ष छात्रों की मांगों को लेकर विशाल प्रदर्शन किया. इस दौरान विवि प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की गयी.
कुलपति, प्रतिकुलपति, कुलसचिव एवं अध्यक्ष छात्र कल्याण सहित कई अधिकारियों को विवि में न देख गुस्साये छात्रों ने विवि मुख्यालय के प्रशासनिक कार्य को ठप करा कर मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया. इससे एक घंटे तक अफरातफरी का माहौल रहा. काफी देर तक प्रदर्शन करने के बाद किसी भी अधिकारियों द्वारा वार्ता के लिए नहीं आने पर प्रदर्शनकारियों ने पथराव भी किया.
पथराव की सूचना पाकर मौके पर वज्रवाहन भी पहुंचा, तब तक प्रदर्शनकारी जा चुके थे. इसके पूर्व प्रदर्शन के आधे घंटे के बाद विवि प्रतिनिधि के रूप में प्रोक्टर डॉ गौरीशंकर प्रधान ने छात्रों से 23 जून तक सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया.
इसके बाद संगठन ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया. जिलाध्यक्ष अभिषेक द्विवेदी ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी कार्यशैली में सुधार लाये अन्यथा छात्रों के सभी तरह के आंदोलन को ङोलने के लिए तैयार रहे. इस बाबत 24 जून से विवि मुख्यालय में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन भी शुरू किया जायेगा. मंच संचालन अमित कुमार द्विवेदी एवं धन्यवाद ज्ञापन मो सारीक ने किया.