काम में लाएं तेजी

आरा : आरक्षी अधीक्षक कार्यालय के सभागार में अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार अधिनियम व किशोर न्याय अधिनियम पर कार्यशाला हुई. कमजोर सेल के आइजी अरविंद पांडेय ने कहा कि एससी/एसटी अधिनियम के तहत मामलों का त्वरित गति से निष्पादन करें. वहीं किशोर न्याय अधिनियम के तहत आनेवाले मामलों को क्रियान्वित करने का आदेश आइजी ने दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:51 PM

आरा : आरक्षी अधीक्षक कार्यालय के सभागार में अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार अधिनियम व किशोर न्याय अधिनियम पर कार्यशाला हुई. कमजोर सेल के आइजी अरविंद पांडेय ने कहा कि एससी/एसटी अधिनियम के तहत मामलों का त्वरित गति से निष्पादन करें.

वहीं किशोर न्याय अधिनियम के तहत आनेवाले मामलों को क्रियान्वित करने का आदेश आइजी ने दिया. उन्होंने कहा कि हर हाल में आये ऐसे मामलों का पुलिस अधिकारी त्वरित गति से निष्पादन करें ताकि कमजोर लोगों को पुलिस के प्रति निष्ठा और विश्वास बना रहे. कार्यशाला में पुलिस अधिकारियों को इस संबंध के मामले में जागरूकता को लेकर प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गयी.

वहीं एसपी सत्यवीर सिंह ने कहा कि एससी/एसटी और किशोर न्याय अधिनियम के तहत आये मामलों का त्वरित गति से निष्पादन किया जाये. इस अवसर पर एसडीपीओ रविश कुमार, मुख्यालय डीएसपी जीएम कुमार, एसडीपीओ चंदन पुरी, एसडीपीओ अंजनी कुमार सिंह, इंस्पेक्टर बीके चौहान, सदर इंस्पेक्टर बीके सिंह, नवादा थानाध्यक्ष शिव नारायण राम, कोइलवर थानाध्यक्ष राजेश कुमार दुबे, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत कुमार, उदवंतनगर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार समेत सभी इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version