अनियमितता की जांच के लिए कमेटी गठित
आरा : एनएसयूआइ द्वारा विवि में भ्रष्टाचार व अनियमितता को लेकर एचआरडी को एक पत्र भेजा गया था. इसके बाद यूजीसी ने इस संबंध में कुलपति को एक पत्र भेज कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए की गयी कार्रवाई से अवगत कराने का निर्देश दिया था. इस संदर्भ में विवि प्रशासन द्वारा तीन सदस्यीय कमेटी गठित […]
आरा : एनएसयूआइ द्वारा विवि में भ्रष्टाचार व अनियमितता को लेकर एचआरडी को एक पत्र भेजा गया था. इसके बाद यूजीसी ने इस संबंध में कुलपति को एक पत्र भेज कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए की गयी कार्रवाई से अवगत कराने का निर्देश दिया था.
इस संदर्भ में विवि प्रशासन द्वारा तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गयी है. इसके संयोजक सीसीडीसी डॉ समीर कुमार वर्मा हैं. कमेटी में अध्यक्ष डीएस डब्ल्यू डॉ केएम सिंह, सदस्य डॉ श्यामानंद झा एवं पूर्व डीएसडब्ल्यू डॉ अक्ष्यवर सिंह है. यह कमेटी 30 दिनों के अंदर अपना प्रतिवेदन विवि को अग्रेतर कार्रवाई के लिए समर्पित करेगी.
* 50 रुपये में ही मिलेगा नामांकन फॉर्म
एनएसयूआइ व आइसा द्वारा सत्र 2013-14 के नामांकन फॉर्म में अधिक राशि वसूले जाने का आरोप लगाने के बाद कुलपति डॉ श्रीराम सिंह ने मुख्यालय के प्राचार्यो के साथ एक बैठक की. इसमें प्रचार्यो को यह निर्देश दिया गया कि 50 रुपये में ही नामांकन फॉर्म बेचा जाये.
किसी भी हाल में नामांकन फॉर्म के दर में वृद्धि नहीं की जायेगी. बैठक के बाद अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ केएम सिंह द्वारा सभी प्राचार्यों को नामांकन फॉर्म में शुल्क वृद्धि नहीं करने को ले एक पत्र जारी किया गया. बैठक में प्राचार्य डॉ जैनेश्वर सिंह, डॉ कामिनी सिन्हा, डॉ ललित सागर, डॉ राजेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे.
इधर आइसा के जिलाध्यक्ष सबीर कुमार एवं जिला सचिव शिव प्रकाश रंजन ने कहा कि आइसा के आंदोलन के आगे विवि प्रशासन को झूकना पड़ा. वहीं एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष अभिषेक द्विवेदी ने कहा कि छात्रहित में किया गया आंदोलन रंग लाया.
* स्नातक पार्ट वन कला का रिजल्ट जारी
स्नातक पार्ट वन सत्र 2011-14 के कला संकाय का रिजल्ट घोषित कर दिया गया. परीक्षा नियंत्रक डॉ जय नारायण सिंह ने बताया कि सभी कॉलेजों को टीआर भेज दिया गया है. जल्द ही अंक प्रमाणपत्र भी भेज दिया जायेगा.
* ऑनलाइन नामांकन के लिए दिखा उत्साह
एसबी कॉलेज में ऑनलाइन नामांकन की प्रकिया शुरू हो रही है. प्राचार्य डॉ कन्हैया प्रसाद सिन्हा ने बताया कि छात्रों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. शुक्रवार को काफी संख्या में छात्र – छात्राओं ने बैंक में चलान जमा किया. इस बाबत अलग काउंटर की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने कहा कि यूजीसी आरक्षण मापदंड के तहत आरक्षण का पालन कॉलेज में करने के लिए एक कमेटी भी गठित की गयी है, जो इसका निष्पादन करेगी.
* कर्मियों का आमरण अनशन जारी
एसबी कॉलेज के अनुकंपा पर नियुक्ति कर्मचारियों ने 11 माह से वेतन भुगतान नहीं होने पर आमरण अनशन शुरू किया. समर्थन में कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मचारियों ने विवि परिसर में धरना दिया. इससे सारा कार्य ठप रहा.
शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष चितरंजन प्रसाद सिंह, एसबी कॉलेज शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के सचिव धर्मराज ठाकुर एवं पंजाबी सिंह ने वीसी सेवार्ता की. लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला सका. इस करण कर्मचारियों ने अपना अनशन जारी रखा. मौके पर रमेश कुमार, राजेंद्र कुंवर, कामता प्रसाद, लाल मोहर राम, राजेश कुमार, रामदास, रामछवीला पांडेय, दामोदर, कृष्ण कुमार भास्कर, बृज मोहन सिंह आदि उपस्थित थे.