जनता से होगा संवाद

* मौजमपुर में प्रशासन आपके द्वार आजआरा : सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के आम लोगों को सहज एवं सुलभ ढंग से सरकार प्रायोजित योजनाओं का लाभ मुहैया कराने के लिए बड़हरा प्रखंड के मौजमपुर गांव में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का शनिवार को होगा. इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:51 PM

* मौजमपुर में प्रशासन आपके द्वार आज
आरा : सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के आम लोगों को सहज एवं सुलभ ढंग से सरकार प्रायोजित योजनाओं का लाभ मुहैया कराने के लिए बड़हरा प्रखंड के मौजमपुर गांव में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का शनिवार को होगा. इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

इस दौरान जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल, आरक्षी अधीक्षक सत्यवीर सिंह, उपविकास आयुक्त सुरेश कुमार शर्मा, अनुमंडलाधिकारी सदर माधव कुमार सिंह सहित जिले के सभी आलाधिकारी मौजमपुर में रात गुजारेंगे.

इधर डीडीसी और एसडीओ ने मौजमपुर स्थित कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तैयारी कार्य का जायजा लिया. डीडीसी ने बताया कि कार्यक्रम स्थत पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के क्रम में मौजमपुर में जनता दरबार, स्वास्थ्य शिविर तथा ऋण वितरण शिविर आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा.

वहीं कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, डीआरडीए द्वारा प्रदर्शनी भी आयोजित की जायेगी. प्रदर्शनी में स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामग्री प्रदर्शित की जायेगी. दूसरी ओर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान जनता से सीधा संवाद कायम कर उनकी समस्याओं का ऑन स्पॉट निष्पादन किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को लेकर मौजमपुर और आस पास के गांवों से करीब दो हजार विभिन्न मामलों से संबंधित आवेदन पत्र आब तक प्राप्त हुए है. डीएम ने कहा कि 29 जून को पीरो प्रखंड के तीलाठ पंचायत में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version