माले ने फूंका सीएम का पुतला
* दुष्कर्म कांड व बगहा पुलिस फायरिंग का विरोधआरा : भाकपा माले द्वारा बगहा के नौरंगीया थाने के दरदरी गांव के पास की गयी पुलिस फायरिंग में हुई ग्रामीणों की मौत के खिलाफ राज्यव्यापी आह्वान पर शहर सहित जिले के कई प्रमुख स्थानों पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया. पुतला दहन के बाद सभा […]
* दुष्कर्म कांड व बगहा पुलिस फायरिंग का विरोध
आरा : भाकपा माले द्वारा बगहा के नौरंगीया थाने के दरदरी गांव के पास की गयी पुलिस फायरिंग में हुई ग्रामीणों की मौत के खिलाफ राज्यव्यापी आह्वान पर शहर सहित जिले के कई प्रमुख स्थानों पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया. पुतला दहन के बाद सभा के माध्यम से वक्ताओं ने सरकार की प्रशासनिक निरंकुशता, पुलिस दमन और प्रशासन की तानाशाही रवैया एवं बढ़ते अपराध को सामने लाया गया.
वक्ताओं ने कहा कि बिहार में हत्या, अपहरण व बलात्कार की घटनाओं में वृद्धि होती जा रही है. बगहा की घटना पर प्रशासनिक तंत्र को कठोर सजा देने की मांग की गयी. फायरिंग के खिलाफ रेलवे स्टेशन, बिहिया, जगदीशपुर, पीरो, तरारी, सहार, चरपोखरी सहित कई स्थानों पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया.
* राजद ने फूंका पुतला
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घोड़ादेई गांव में 10 वर्षीया बच्ची एवं शहर के खेताड़ी मुहल्ले में तीन वर्षीया बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म एवं बगहा के नौरंगीया थाने के दरदरी गांव में ग्रामीणों को पुलिस द्वारा गोली मारने की घटना के विरोध में राजद के प्रदेश सचिव राम सकल सिंह भोजपुरिया के नेतृत्व में स्थानीय स्टेशन परिसर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया.
इस दौरान राजद नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उक्त घटना पर विरोध जताते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की. इस दौरान आयोजित सभा में श्री सिंह ने कहा कि जिले में बढ़ रही बलात्कार की घटना ने दिल्ली को भी पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार पुलिसिया बल का उपयोग कर लोगों की आवाज को दबा रही है.
मंच संचालन मुखिया हरेंद्र यादव ने किया. सभा को डॉ रघुवर चंद्रवंशी, विजय सिंह मुखिया, नुरूल हक राईन, शमीम अहमद, रवींद्र रजक, ओम प्रकाश यादव, बाबू नंद यादव, लक्ष्मण यादव, लव कुमार सिंह, नंद पासवान आदि ने संबोधित किया.
* बिहार बंद का आह्वान
जगदीशपुरत्ननगर स्थित चौरास्ता के समीप भाकपा माले कार्यकर्ताओं द्वारा बगहा गोली कांड को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार ज्यादा दिन तक नहीं चलेगी तथा सरकार की विफलताओं पर आक्रोश जताया.
साथ ही मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग की. इस कार्यक्रम के माध्यम से कार्यकर्ताओं द्वारा 27 जून को बिहार बंद को सफल बनाने का आह्वान भी किया गया. इस मौके पर गणेश कुशवाहा, श्याम लाल भर, श्याम बिहारी, गणोश चौरसिया सहित अन्य भाकपा माले कार्यकर्ता उपस्थित थे.