आरा : हत्या व लूट अवैध हथियार रखने सहित कई मामलों के वांछित अपराधी को कोईलवर थाना पुलिस ने गीधा के समीप से धर दबोचा. गिरफ्तार व्यक्ति मुन्ना पासवान पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि कोईलवर थाने के गीधा गांव में वर्ष 2012 में एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. जबकि नवादा थाना क्षेत्र में डाका डालने तथा लूटपाट करने के कई मामले दर्ज हैं.
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी की मुन्ना पासवान किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से आया है. इसके बाद कोईलवर थानाध्यक्ष राजेश कुमार दूबे के नेतृत्व में टीम गठित कर गीधा के समीप छापेमारी की गयी. वहां से मोटरसाइकिल के साथ उक्त युवक को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि उक्त व्यक्ति की तलाश कई दिनों से थी तथा इसके गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी भी की जा रही थी.