मानक को बनाये रखें

आरा : राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बीपीएल परिवारों के स्मार्ट कार्डधारियों को मानक के अनुरूप चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराने को लेकर मंगलवार को श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव सुभाष शर्मा और जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल ने पैनलीकरण नर्सिग होमों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान पैनलीकरण नर्सिग होम में मानक के अनुरूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:52 PM

आरा : राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बीपीएल परिवारों के स्मार्ट कार्डधारियों को मानक के अनुरूप चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराने को लेकर मंगलवार को श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव सुभाष शर्मा और जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल ने पैनलीकरण नर्सिग होमों का औचक निरीक्षण किया.

इस दौरान पैनलीकरण नर्सिग होम में मानक के अनुरूप मरीजों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत लाभ नहीं दिये जाने को लेकर प्रधान सचिव नाराज हुए. वहीं, कई पैनलीकरण अस्पतालों की कु व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त की. प्रधान सचिव ने पैनलीकरण अस्पतालों को प्रबंधक को और सुधार करने का निर्देश दिया. जांच के दौरान स्मार्ट कार्ड धारी मरीजों का प्रधान सचिव ने बयान लिया.

इस दौरान प्रधान सचिव को मरीजों ने बताया कि स्मार्ट कार्ड पर देय सुविधा अस्पताल प्रबंधकों के द्वारा नहीं दिया जाता है. प्रधान सचिव ने करीब आधा दर्जन से अधिक पैनलीकरण अस्पतालों का निरीक्षण किया. इसमें सहयोग करने के लिए सिविल सजर्न डॉ बीके वर्मा और डीएम के ओएसडी इश्तेयाक अजमल मौजूद थे.

प्रधान सचिव के औचक निरीक्षण से जिले के पैनलीकरण नर्सिग होमों में अफरातफरी रही. इधर, प्रधान सचिव सुभाष शर्मा ने बताया कि जांच के दौरान कई पैनलीकरण अस्पतालों में व्यापक गड़बड़ियां पायी गयी हैं. इसको लेकर मुख्यालय से कार्रवाई के लिए दिशा निर्देश भेजे जायेंगे.

* राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निबंधित अस्पतालों द्वारा बरती जा रही लापरवाही पर प्रधान सचिव हुए नाराज
* अस्पताल या नर्सिग होम संचालकों पर होगी कार्रवाई

Next Article

Exit mobile version