23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली से रोशन हुआ गांव

* डीएम ने चौपाल लगा कर लोगों की सुनी फरियाद* सलेमपुर गांव से चार किलोमीटर का क्षेत्र गंगा कटाव से है पीड़ित : डीएम* गांव का स्कूल उच्च विद्यालय में उत्क्रमित* चौपाल में जन समस्याओं का ऑन स्पॉट आरा : गंगा कटाव से पीड़ित क्षेत्रों के आम लोगों के दर्द से रूबरू होने को लेकर […]

* डीएम ने चौपाल लगा कर लोगों की सुनी फरियाद
* सलेमपुर गांव से चार किलोमीटर का क्षेत्र गंगा कटाव से है पीड़ित : डीएम
* गांव का स्कूल उच्च विद्यालय में उत्क्रमित
* चौपाल में जन समस्याओं का ऑन स्पॉट
आरा : गंगा कटाव से पीड़ित क्षेत्रों के आम लोगों के दर्द से रूबरू होने को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल ने कटाव पीड़ित गांवों का दौरा कर जायजा लिया. जिलाधिकारी ने कहा कि सलेमपुर गांव से सटे 3-4 किलोमीटर के क्षेत्र में गंगा नदी से कटाव फिलहाल हो रहा है.

डीएम ने कार्यपालक अभियंता से कटाव रोधी ठोकर का निर्माण कार्य कराने का निर्देश दिया. इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर कराने को कहा, ताकि गांगा कटाव से होने वाले जान माल की क्षति को रोका जा सके. दूसरी ओर सलेमपुर गांव में चौपाल लगा कर आम लोगों की समस्याओं को सुना. आम लोगों की समस्याओं का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया.

* सलेमपुर को नियमित बिजली
सलेमपुर गांव बुधवार को बिजली से रौशन हुआ. डीएम ने कहा कि पावर सब स्टेशन से जोड़ दिया गया है. नियमित रूप से बिजली मिलना शुरू हो जायेगा. गांव में ट्रांसफॉर्मर लगा दिया गया है, सलेमपुर गांव के मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय ( माध्यमिक विद्यालय) में उत्क्रमित कर दिया गया है. डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी रघुवंश कुमार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय के नवीन भवन निर्माण का कार्य शीघ्र कराने का निर्देश दिया. चौपाल के दौरान गांव के कई लोगों ने डीएम ने गांव में नाली और सड़क निर्माण कराये जाने की मांग की.

इस पर डीएम ने पदाधिकारी को निर्देश दिया. गया. जिलाधिकारी ने चौपाल के दौरान गांव और आस-पास के गांवों के जुटी भीड़ की एक-एक कर फरियाद सुनी. फरियादियों की समस्या को सुन कर डीएम ने ऑन स्पॉट निदान किया.

इस कार्रवाई से लोगों में खुशी का माहौल देखा गया. एसडीओ सदर माधव कुमार सिंह, ओएसडी इश्तेयाक अजमल, जिला शिक्षा पदाधिकारी रघुवंश कुमार, कार्यपालक अभियंता बिजली, पीएचइडी, बाढ़ नियंत्रण, पथ निर्माण, सीडीपीओ ग्रामीण, सीओ आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें