आरा : बक्सर-आरा मुख्य पथ पर बुधवार की देर शाम यात्रियों से खचाखच भरी बस बड़का गांव के समीप गढ्डे में पलट गयी. इससे बस में सवार दर्जन भर यात्री जख्मी हो गये.
सूचना मिलते ही एसडीओ, एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंच घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजवाया. इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार गजराजगंज ओपी क्षेत्र के आरा-बक्सर मुख्य मार्ग पर बड़का गांव के समीप यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर गढ्डे में पलट गयी. इससे उसमें सवार दर्जन भर यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
घटना के बाद मुख्य मार्ग पर घंटों अफरातफरी मची रही. इस कारण मुख्य मार्ग पर जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. सूचना मिलते ही सदर अनुमंडलाधिकारी माधव कुमार सिंह तथा एसडीपीओ रविश कुमार घटना स्थल पर पहुंच सभी घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजवाया.
घायलों में शाहपुर थाना क्षेत्र के बरिसवन निवासी रोहित कुमार तिवारी, मोहन पासवान, चंदन कुमार, ललीता उपाध्याय, नवीन तिवारी, मिक्कू तिवारी, धनजी यादव सहित दर्जन भर यात्री शामिल है. बस बक्सर से आरा आ रही थी कि बड़का गांव के समीप नियंत्रण खोने से यह घटना घटी.