आरा : रेलवे स्टेशन के आरक्षित भवन में राउंडर मशीन में तकनीकी खराबी आने से रेलवे विभाग को करीब चार लाख रुपये के राजस्व की हानि हुई है. इतना ही नहीं आरक्षित भवन के दोनों विंग में रेलवे यात्रियों ने जम कर हंगामा किया. आक्रोशित यात्रियों ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी भी की.
स्टेशन प्रबंधक पहुंचे
स्टेशन प्रबंधक प्रवीण कुमार ने पुलिस बल के साथ आरक्षित भवन पहुंच कर लोगों को समझा-बुझा कर किसी तरह मामले को शांत कराया.
टिकट के लिए नारेबाजी
रेल सूत्रों के अनुसार गुरुवार की सुबह आरक्षित भवन में रिजर्वेशन कराने एवं नीचे भी चल रहे टिकट काउंटर से टिकट नहीं मिलने पर दोनों विंग के यात्रियों ने नारेबाजी व हल्ला करना शुरू कर दिया. रेलवे अधिकारियों ने राउटर मशीन में तकनीकी खराबी के बारे में बताया तब यात्रियों का गुस्सा शांत हुआ. लेकिन रेलवे विभाग को करीब चार से पांच लाख रुपये राजस्व की हानि हुई.
दिन भर नहीं मिला टिकट
दूसरी तरफ दिन भर यात्रियों का टिकट नहीं बन पाया. समाचार लिखे जाने तक दानापुर मुख्यालय से इंजीनियर पहुंच कर मशीन को ठीक करने में लगे थे.