शोषण से बचाने के लिए जन सुनवाई सशक्त माध्यम

आरा : यथार्थ द्वारा डीएफआइडी के पैक्स कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य, पोषण एवं सामाजिक मुद्दों पर जन सुनवाई का आयोजन रेड क्रॉस के सभागार में किया गया. उद्घाटन अधिकार चेतना मंच की संयोजिका रजिया बेगम, राम सवारी देवी, प्रमिला देवी एवं वैजयंती देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया. ज्यूरी सदस्य के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:53 PM

आरा : यथार्थ द्वारा डीएफआइडी के पैक्स कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य, पोषण एवं सामाजिक मुद्दों पर जन सुनवाई का आयोजन रेड क्रॉस के सभागार में किया गया.

उद्घाटन अधिकार चेतना मंच की संयोजिका रजिया बेगम, राम सवारी देवी, प्रमिला देवी एवं वैजयंती देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया. ज्यूरी सदस्य के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार सिंह, डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा, पत्रकार शमशाद प्रेम, मिथिलेश कुमार मिश्र, पंकज सुधांशु एवं अधिवक्ता प्रमोद कुमार राय थे.

जन सुनवाई में 150 से अधिक लोगों के 90 से अधिक बिंदुओं पर जन सुनवाई हुई. इसमें इंदिरा आवास, जननी सुरक्षा योजना, पोषाहार, बीपीएल, सड़क, छात्रवृत्ति, विद्यालय भवन जैसे मुद्दे शामिल थे.

एक-एक समस्या को ज्यूरी सदस्यों ने गंभीरता से सुन कर अपने-अपने महत्वपूर्ण सुझावों से लोगों को अवगत कराया. अतिथियों का स्वागत करते हुए यथार्थ के सचिव भास्कर मिश्र ने कहा कि वंचित लोगों को शोषण से बचाने के लिए जन सुनवाई सशक्त माध्यम है.

मंच संचालन परियोजना समन्वयक अमितेश कुमार सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन सुनील कुमार पांडेय ने किया. इस मौके पर रामनाथ ठाकुर, मो सकील खां, राज कुमार सिंह , संतोष कुमार सिंह, आशा देवी, धुरान पासवान आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version