नियमित जांच के साथ मिलेंगी दवाएं
* स्वास्थ्य केंद्र को बेहतर करने की पहल* पीएमआइआर विभाग में शिफ्ट होने के बाद शहर के कई डॉक्टर देंगे ड्यूटीआरा : वीर कुंवर सिंह विवि स्थित स्वास्थ्य केंद्र को बेहतर करने की दिशा में विवि प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. विवि के स्वास्थ्य केंद्र के बेहतर होने से छात्रों की नियमित स्वास्थ्य […]
* स्वास्थ्य केंद्र को बेहतर करने की पहल
* पीएमआइआर विभाग में शिफ्ट होने के बाद शहर के कई डॉक्टर देंगे ड्यूटी
आरा : वीर कुंवर सिंह विवि स्थित स्वास्थ्य केंद्र को बेहतर करने की दिशा में विवि प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. विवि के स्वास्थ्य केंद्र के बेहतर होने से छात्रों की नियमित स्वास्थ्य जांच तो होगी ही, इसके अलावा आवश्यक दवाइयां भी मिल सकेंगी. मालूम हो कि वर्तमान में विवि के स्वास्थ्य केंद्र का खस्ता हाल है.
स्वास्थ्य केंद्र के नाम पर एक कमरा उपलब्ध है, जहां इसीजी मशीन व मात्र बीपी मापने की मशीन है. इसके अलावे और कोई स्वास्थ्य संबंधी मशीन व दवाएं नहीं है कि जरूरत पड़ने पर छात्रों का समुचित इलाज किया जा सके. वहीं स्वास्थ्य केंद्र में एक चिकित्सक डॉ साधु शरण पांडेय एवं एक कंपाउंडर सुरेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव की नियुक्ति की गयी है. आलम यह है कि स्वास्थ्य केंद्र से छात्र कम ही लाभ उठा पाते हैं.
कारण की कई को इसकी जानकारी भी नहीं है कि विवि में स्वास्थ्य केंद्र है. अब विवि प्रशासन ने इस स्वास्थ्य केंद्र को बेहतर करने की पहल शुरू कर दी है. जल्द ही विवि के राधा कृष्णन भवन के पीएमआइआर विभाग में शिफ्ट कर दिया जायेगा, जहां स्वास्थ्य केंद्र का अपना दो -तीन कमरा होगा, जहां दवाएं तो होंगी और जांच के लिए भी कई मशीन भी होगी. शहर के कई चिकित्सक भी अपनी ड्यूटी देंगे. अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ केएम सिंह ने बताया कि विवि प्रशासन ने इसको लेकर पहल शुरू कर दी है.