जिले में बनेंगे छह प्रखंड
* नये प्रखंडों के गठन के लिए कार्रवाई शुरू आरा : भोजपुर जिले में फिलहाल छह नये प्रखंडों का गठन किया जायेगा. प्रशासन ने इन प्रखंडों के गठन को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. नये प्रखंडों के गठन को लेकर सरकार द्वारा प्रशासन से 15 बिंदुओं पर मांगी गयी रिपोर्ट को लेकर फाइल पर […]
* नये प्रखंडों के गठन के लिए कार्रवाई शुरू
आरा : भोजपुर जिले में फिलहाल छह नये प्रखंडों का गठन किया जायेगा. प्रशासन ने इन प्रखंडों के गठन को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. नये प्रखंडों के गठन को लेकर सरकार द्वारा प्रशासन से 15 बिंदुओं पर मांगी गयी रिपोर्ट को लेकर फाइल पर काम चालू है.
पिछले विधानसभा सत्र में संदेश के भाजपा विधायक संजय सिंह टाइगर ने सरकार से संदेश प्रखंड से काट कर अखगांव प्रखंड, कोइलवर प्रखंड से काट कर चांदी प्रखंड तथा उदवंतनगर प्रखंड से काट कर गजराजगंज प्रखंड बनाये जाने की मांग की थी.
वहीं बड़हरा के विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने धोबहां और सरैया को प्रखंड बनाने की मांग सदन में उठाया था. तरारी प्रखंड से काट कर सिकरहट्टा प्रखंड बनाये जाने की मांग तरारी के विधायक नरेंद्र पांडेय उर्फ सुनील कुमार पांडेय ने सरकार से की थी. इसके आलोक में ग्रामीण विकास विभाग ने नये सृजित होने वाले प्रखंडों को लेकर जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल से 15 बिंदुओं पर रिपोर्ट की मांग की है. ग्रामीण विकास विभाग ने डीएम को भेजे अपने पत्र में कहा है कि 15 बिंदुओं पर रिपोर्ट शीघ्र भेजी जाये.
रिपोर्ट आने पर विभाग अध्ययन रिपोर्ट तैयार करेगा और उसे मंत्रियों के समूह के समक्ष रखा जा सके. इधर जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में फिलहाल 6 नये प्रखंडों का सृजन का प्रस्ताव है. उन्होंने कहा कि संबंधित प्रखंड के बीडीओ से 15 बिंदुओं पर नजरी/नक्शा के साथ रिपोर्ट की मांग की गयी है.
रिपोर्ट आने पर डीडीसी द्वारा समेकित कर अनुशंसा के साथ रिपोर्ट ग्रामीण विकास विभाग को भेजी जायेगी. डीएम ने कहा कि फॉर्मेट को भर कर अपनी टिप्पणी के साथ प्रशासन को अपनी रिपोर्ट सरकार को भेजनी है. सभी प्रखंडों की रिपोर्ट तैयार कर कार्रवाई के लिए सरकार को भेज दी जायेगी.