211 लोगों की रिपोर्ट आयी निगेटिव, 10 लोगों का भेजा गया सैंपल

एक तरफ कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. वहीं, भोजपुर जिले में लोगों का रिपोर्ट भी निगेटिव आ गया. गुरुवार को 211 लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2020 7:08 AM

भोजपुर : एक तरफ कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. वहीं, भोजपुर जिले में लोगों का रिपोर्ट भी निगेटिव आ गया. गुरुवार को 211 लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आया. वहीं 10 लोगों का जांच सैंपल पटना भेजा गया. बतादे कि भोजपुर जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या सैकड़ा पार कर चुकी है. जबकि आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कई लोग ठीक होकर घर जा चुके है. अब सदर अस्पताल में भी कोरोना जांच की मशीन लगायी गयी है.

पहले दिन सदर अस्पताल में सात का हुआ जांच, तीन का रिपोर्ट आया निगेटिव

सदर अस्पताल में कोरोना जांच के लिए मशीन लगाया गया. गुरुवार को उदघाटन होने के बाद सात लोगों का जांच किया गया. जिसमें तीन लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आया. वहीं चार लोगों का रिपोर्ट प्रक्रिया में है. बतादे कि सदर अस्पताल में भी कोरोना जांच को लेकर ट्रूनेट मशीन लगाया गया है. सदर अस्पताल में प्रतिदिन जांच किया जायेगा.

बिहिया कोरनटाइन सेंटर से भागा कोरोना पॉजिटिव

बिहिया स्थित कोरनटीन सेंटर से एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के भागने की सूचना प्रकाश में आयी है. बताया जा रहा है कि जैसे ही उसका रिपोर्ट पोजेटिव आया वह सेंटर से भाग निकला. इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन में खलबली मच गयी है. बताया जा रहा है कि उक्त युवक बेलवनिया गांव का रहने वाला है और बिहिया स्थित टिचर ट्रेनिंग कॉलेज में कोरेंटिन किया गया था. उसकी तालाश जारी है. चर्चा है कि इसकी पत्नी आरा बस स्टैंड में मनिहारी का समान बेचती है.

Next Article

Exit mobile version