छापेमारी में प्रेमी युगल गिरफ्तार

पीरो : तरारी थाने की पुलिस ने छापामारी कर 25 दिन पूर्व फरार हुए खरौना निवासी फुलकी कुमारी व गोविंद कुमार उर्फ गुड्डू को बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष कैलाश प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि खरौना गांव से फरार प्रेमी युगल पीरो में मौजूद है. सूचना के बाद पुलिस ने पीरो में छापा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:55 PM

पीरो : तरारी थाने की पुलिस ने छापामारी कर 25 दिन पूर्व फरार हुए खरौना निवासी फुलकी कुमारी व गोविंद कुमार उर्फ गुड्डू को बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष कैलाश प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि खरौना गांव से फरार प्रेमी युगल पीरो में मौजूद है.

सूचना के बाद पुलिस ने पीरो में छापा मार कर दोनों को बरामद कर लिया. पुलिस के अनुसार खरौना निवासी धर्मदेव राय के पुत्र गोविंद कुमार को जेल भेजा जा रहा है, जबकि युवती की मेडिकल जांच करायी जायेगी. 5 जून को खरौना गांव से दोनों प्रेमी युगल फरार हो गये थ़े इसके बाद युवती की मां गीता देवी के बयान पर तरारी थाने में युवती के अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था.

Next Article

Exit mobile version