आरा : जिले में भवनविहीन आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन 13 वें वित्त आयोग और बीआरजीएफ की राशि से बनाये जायेगे. इसको लेकर प्रशासन कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल जिले में 1846 आंगनबाड़ी केंद्रों के पास अपना भवन नहीं है. 328 आंगनबाड़ी केंद्रों को ही अपना भवन है. जिले में 13 वें वित्त आयोग की राशि से करीब 90 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य शुरू होनेवाला है.
भवनविहीन आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य पंचायती राज विभाग के माध्यम से कराया जाना है. मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना, सांसद निधि, बीआरजीएफ, 13 वे वित्त आयोग तथा आईएपी आदि योजनाओं से आंगनबाड़ी केंद्र के भवन बनाने का प्रावधान है. एक आंगनबाड़ी केंद्र के भवन के निर्माण पर करीब छह से सात लाख रुपये खर्च होते हैं.
इसमे एक बड़ा कमरा, किचन, शौचालय व चाहरदीवारी का निर्माण कराया जाना है. जिले में भवन विहीन आंगनबाड़ी केंद्र के लिए आदर्श भवन के रूप में मकान नहीं मिलने के कारण बच्चों को परेशानी होती है. कई आंगनबाड़ी केंद्र झोंपड़ियों में चल रहे है, जहां शौचालय की सुविधा भी नहीं है.