शहर में बेहतर होगी ट्रैफिक व्यवस्था

* शहर में यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए बैठक* निजी विद्यालयों के बस ठहराव को ले पड़ाव स्थल का हुआ चयन* शहर में 10 को मॉक ड्रिल* नगर कोतवाल की अध्यक्षता में टीम गठितआरा : शहरवासियों के लिए एक अच्छी खबर है. शहरवासियों को जाम की समस्या से शीघ्र निजात मिलेगी. इसको लेकर बुधवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:55 PM

* शहर में यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए बैठक
* निजी विद्यालयों के बस ठहराव को ले पड़ाव स्थल का हुआ चयन
* शहर में 10 को मॉक ड्रिल
* नगर कोतवाल की अध्यक्षता में टीम गठित
आरा : शहरवासियों के लिए एक अच्छी खबर है. शहरवासियों को जाम की समस्या से शीघ्र निजात मिलेगी. इसको लेकर बुधवार को कॉन्फ्रेंस हॉल में अनुमंडलाधिकारी माधव कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें अपर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, डीसीएलआर कृष्ण मोहन, नगर कोतवाल बीके चौहान, कार्यपालक दंडाधिकारी मुश्ताक अहमद, नवादा थानाध्यक्ष शिव नारायण राम, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत कुमार, ट्रैफिक इंचार्ज विकास कुमार, सीओ सदर राजीव कुमार, नगर निगम के सीटी मैनेजर, निजी विद्यालयों के प्रबंधकों तथा बुद्धिजीवियों ने हिस्सा लिया.

बैठक में शहर में वाहनों को लेकर लगने वाले जाम की समस्या के स्थानीय निराकरण को लेकर एसडीओ ने निजी विद्यालयों के प्रबंधकों एवं शहर के बुद्धिजीवियों से सुझाव मांगा. इस दौरान निजी विद्यालयों के प्रबंधकों ने बस के ठहराव सुनिश्चित करने को लेकर चिह्न्ति पड़ाव स्थल की सूची सौंपी. वहीं कई लोगों ने शहर के पांच सड़कों पर वन वे व्यवस्था लागू करने का प्रस्ताव दिया.

वहीं कई लोगों ने शहर की पांच सड़कों पर वन वे व्यवस्था लागू करने का प्रस्ताव दिया. शहर में जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने को लेकर 14 स्थानों को ट्रैफिक प्वांइट निर्धारित किया गया है. इधर अपर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बैठक में प्राप्त सुझावों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शहर के सड़कों पर लगने वाले जाम की समस्या का निकट भविष्य में हल निकाला जाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि पहले इसको लेकर एक रोड मैप तैयार किया जाये. रोड मैप सबों के सुझाव को ध्यान में रख कर निष्पक्ष ढंग तैयार होना चाहिए. इसमें विद्यालयों, व्यापारियों, चिकित्सकों तथा आम लोगों का ख्याल रखा जाना चाहिए. ताकि लागू होने के बाद उस पर फिर विवाद की गुजाइंश नहीं रहे. अपर पुलिस अधीक्षक ने अगले सप्ताह से ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने को लेकर नयी व्यवस्था लागू करने की बात कही.

अनुमंडलाधिकारी ने कहा कि शहर के लोगों को पहले प्रचार-प्रसार के माध्यम से इसके प्रति जागरूक करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर 10 जुलाई को शहर में एक मॉक ड्रिल निकाला जायेगा. एसडीओ ने ट्रैफिक प्वाइंट निर्धारण, बसों के पड़ाव स्थल चयनित करने तथा वन वे व्यवस्था पर रिपोर्ट देने को लेकर नगर कोतवाल की अध्यक्षता में एक टीम का गठन किया है.

टीम में कार्यपालक दंडाधिकारी, नवादा थानाध्यक्ष, ट्रैफिक इंचार्ज तथा सीओ सदर को सदस्य नामित किया गया है. टीम से शुक्रवार तक रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. एसडीओ ने कहा कि रिपोर्ट की पहले समीक्षा की जायेगी. इसके बाद डीएम और एसपी से सहमति प्राप्त कर अंतिम रूप से प्रकाशन किया जाये. इसके पूर्व पिछले दिनों भी जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल ने एसपी और निजी विद्यालयों के प्रबंधकों के साथ इसको लेकर एक राउंड की वार्ता कर चुके है.

Next Article

Exit mobile version