पूछताछ काउंटर पर किया हंगामा

* ट्रेनों के विलंब से चलने की सही जानकारी नहीं मिलने पर नारेबाजीआरा : बुधवार को कई ट्रेनों के विलंब से चलने एवं यात्रियों को सही जानकारी नहीं देने पर नारेबाजी की गयी. प्लेटफॉर्म संख्या एक पर स्थित पूछताछ काउंटर से हो रही लापरवाही के खिलाफ यात्रियों ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ जम कर हंगामा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:55 PM

* ट्रेनों के विलंब से चलने की सही जानकारी नहीं मिलने पर नारेबाजी
आरा : बुधवार को कई ट्रेनों के विलंब से चलने एवं यात्रियों को सही जानकारी नहीं देने पर नारेबाजी की गयी. प्लेटफॉर्म संख्या एक पर स्थित पूछताछ काउंटर से हो रही लापरवाही के खिलाफ यात्रियों ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ जम कर हंगामा किया और नारेबाजी की. यात्रियों ने आरोप लगाया कि पूछताछ काउंटर पर बैठे रेलवे कर्मचारी फोन नहीं उठाते, गाड़ियों की सही जानकारी नहीं देते समेत कई बिंदुओं को लेकर सुधार करने की सभी मांग कर रहे थे.

गौरतलब हो कि पूर्व मध्य रेलवे के पटना-मुगलसराय के बाद सबसे ज्यादा राजस्व की प्राप्त आरा स्टेशन से होती है. इसके बावजूद भी यात्रियों को सुविधा नहीं मिलती है. यात्री अमित कुमार ने बताया कि कम राजस्व देने वाले बक्सर स्टेशन का पूछताछ काउंटर सुचारू रूप से चलता है और वहां के यात्रियों का भी पूछताछ काउंटर से शिकायत यही रहती. मो इसरार अहमद ने कहा कि अगर घर से ट्रेनों की जानकारी लेना चाहे तो पूछताछ काउंटर पर बैठे कर्मचारी फोन नहीं उठाते हैं. इसकी शिकायत मौखिक एवं लिखित रूप से की जा चुकी है.

* 25 पकड़ाये, पांच को जेल
रेलवे मजिस्ट्रेट के आदेश पर बुधवार को टिकट निरीक्षकों ने पुलिस बल के साथ टिकट चेकिंग अभियान चलाया. अभियान के दौरान टिकट निरीक्षकों ने बेटिकट यात्र करने के आरोप में 25 यात्रियों को गिरफ्तार किया. पकड़े गये सभी आरोपितों को पुलिस ने रेलवे कोर्ट में पेश किया, जहां 20 यात्रियों से रेलवे एक्ट के तहत जुर्माना वसूल कर बांड भरा कर छोड़ दिया गया, जबकि पांच यात्रियों को जुर्माना नहीं देने पर पुलिस ने जेल भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version